Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केजरीवाल को लगा एक और झटका, AAP पार्षद रामचंद्र ने फिर ज्वाइन की भाजपा

    AAP के पार्षद रामचंद्र एक बार फिर भाजपा में शामिल हो गए हैं। उन्होंने केजरीवाल को सपने में झूठा आश्वासन देने वाला नेता करार दिया है। रामचंद्र ने कहा कि केजरीवाल ने उन्हें सपने में आकर डांट लगाई और भाजपा में जाने को गलत बताया था लेकिन जब वह आप में वापस गए तो विधानसभा की टिकट देने का आश्वासन दिया था।

    By Nihal Singh Edited By: Kapil Kumar Updated: Fri, 14 Feb 2025 08:49 AM (IST)
    Hero Image
    आप पार्षद रामचंद्र ने फिर से भाजपा ज्वाइन की है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली।  दिल्ली में सत्ता गंवाने वाली आप सरकार को निगम में भी एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। चुनाव (Delhi Chunav 2025) से पहले करीब आठ पार्षदों ने आम आमदी पार्टी (AAP, आप) छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया था, अब नतीजों के बाद आप पार्षदों का टूटना जारी हो गया है। साथ ही भाजपा के संपर्क में करीब 20 पार्षद हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक बार फिर भाजपाई हुए रामचंद्र

    इसी बीच केजरीवाल से सपने में डांट खाने की बात कर पहले आप से भाजपा में और फिर भाजपा से आप में जाने वाले शाहबाद डेयरी से पार्षद रामचंद्र एक बार फिर भाजपाई हो गए हैं। भाजपा में आने के बाद उन्होंने केजरीवाल को सपने में झूठा आश्वासन देने वाला नेता करार दिया है।

    (भाजपा में शामिल हुए आप पार्षद रामचंद्र। फाइल फोटो)

    भाजपा पार्षदों के साथ बैठे नजर आए आप पार्षद

    रामचंद्र अधिकारिक तौर पर भाजपा में शामिल नहीं हुए हैं, लेकिन सदन की बैठक में वह भाजपा के पार्षदों के साथ बैठे नजर आए। कुछ आप पार्षदों ने हाथ पकड़कर खींचकर उन्हें अपने पाले में बैठाने की कोशिश भी की, लेकिन वह अडिग रहे और भाजपा पार्षदों के साथ बैठे रहे।

    (निगम की बैठक में भाजपा पार्षदों के साथ बैठे नजर आए थे आप पार्षद रामचंद्र। जागरण)

    अरविंद केजरीवाल को लेकर कही ये बड़ी बात 

    पिछले वर्ष वार्ड कमेटी के चुनाव से पहले रामचंद्र आप के उन पांच पार्षदों के साथ भाजपा में आए थे, जिनसे भाजपा जोन का वार्ड कमेटी का चुनाव जीत गई। लेकिन, कुछ दिन बाद ही रामचंद्र ने यह कहते हुए पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की उपस्थिति में आप में वापसी कर ली थी कि उन्हें केजरीवाल ने सपने में आकर डांट लगाई और भाजपा में जाने को गलत बताया।

    यह भी पढ़ें- 'AAP सरकार पर पंजाब की महिलाओं का 36 हजार करोड़ बकाया', बाजवा बोले- कहां से पैसे लाएंगे CM मान?

    दैनिक जागरण से बात करते हुए क्या बताया?

    वहीं, दैनिक जागरण से बातचीत में रामचंद्र ने कहा कि केजरीवाल ने उन्हें सपने में झूठा आश्वासन दिया। साथ ही जब वह आप में वापस गए थे तो विधानसभा की टिकट देने का आश्वासन दिया था, लेकिन वहां पर खरीद फरोख्त के जरिये टिकट किसी ओर को दे दी, इसलिए अब वह भाजपा में आ गए हैं।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव में BJP को कैसे मिली बंपर जीत? आदित्य ठाकरे ने केजरीवाल से मुलाकात के बाद किया खुलासा