Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली चुनाव में BJP को कैसे मिली बंपर जीत? आदित्य ठाकरे ने केजरीवाल से मुलाकात के बाद किया खुलासा

    Updated: Thu, 13 Feb 2025 11:39 PM (IST)

    शिवसेना (उद्धव गुट) नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि दिल्ली चुनाव पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस अपनी-अपनी समीक्षा करेंगी लेकिन इंडिया गठबंधन में हमारी दोस्ती बनी रहेगी। साथ ही कई जगहों पर जिस तरह से वोट काटे गए थे उस पर विचार करना भी जरूरी है क्योंकि चुनाव आयोग ने उन लोगों से उनके वोट का अधिकार छीना है। इस पर विचार-विमर्श होना भी जरूरी है।

    Hero Image
    शिवसेना (उद्धव गुट) नेता आदित्य ठाकरे ने की केजरीवाल से मुलाकात।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और शिवसेना (यूबीटी) के वरिष्ठ नेता आदित्य ठाकरे ने बृहस्पतिवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव में भाजपा को चुनाव आयोग का आशीर्वाद था। भाजपा को चुनाव आयोग का आभारी होना चाहिए। पिछले 10 सालों में अरविंद केजरीवाल ने बहुत शानदार काम किए हैं और यह बात दिल्ली की जनता बखूबी जानती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव आयोग ने दिल्ली में कई जगहों पर बहुत सारे वोट काटकर लोगों से उनके वोट का अधिकार छीना है। आज देश में चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष नहीं हो रहे हैं। इसलिए आइएनडीआइए गठबंधन के लिए अपने अगले कदम के बारे में सोचना जरूरी हो गया है। इस अवसर पर 'आप' सांसद संजय सिंह, शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत, प्रियंका चतुर्वेदी, अरविंद सावंत और संजय दीना पाटिल भी मौजूद रहे।

    सरकार आती-जाती रहती है: आदित्य ठाकरे

    आदित्य ने कहा, 'सरकार आती-जाती रहती है, लेकिन हमारा रिश्ता ऐसे ही चलता रहेगा। हम यही कहने आए थे।' उन्होंने आगे कहा, 'बुधवार को मेरी कांग्रेस नेता राहुल गांधी से बात हुई और आज मैं केजरीवाल से मिला। मुद्दा यही रहा कि आइएनडीआइए गठबंधन और सभी पार्टियों को मिलकर अब अपने अगले कदम के बारे में सोचना चाहिए क्योंकि हमारा चुनाव अब स्वतंत्र और निष्पक्ष नहीं रह गए हैं। हम देश हित में लड़ते रहेंगे। जनता की आवाज उठाते रहेंगे। देश के भले के लिए अगर सड़क पर उतर कर भी लड़ना पड़े तो लड़ते रहेंगे।'

    चुनाव आयोग ने वोट का अधिकार छीना: ठाकरे

    ठाकरे ने कहा कि दिल्ली चुनाव पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस अपनी-अपनी समीक्षा करेंगी लेकिन इंडिया गठबंधन में हमारी दोस्ती बनी रहेगी। साथ ही कई जगहों पर जिस तरह से वोट काटे गए थे, उस पर विचार करना भी जरूरी है क्योंकि चुनाव आयोग ने उन लोगों से उनके वोट का अधिकार छीना है। इस पर विचार-विमर्श होना भी जरूरी है।

    यह भी पढ़ेंः Delhi Weather: दिल्ली में चलेंगी तेज हवाएं, जल्द 30 डिग्री तक पहुंचेगा पारा; जानें आनेवाले दिनों का हाल