Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेढ़ करोड़ लेकर 200 युवकों को थमा दिया दुबई का नकली वीजा और टिकट

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Mon, 14 Nov 2016 06:33 PM (IST)

    ट्रेवल एजेंट ने 200 युवकों से दुबई में नौकरी का झांसा देकर डेढ़ करोड़ रुपये ले लिए और उन्हें टिकट व वीजा थमा दिया। बाद में पता चला कि यह वीजा और टिकट नकली हैं।

    जेएनएन, होशियारपुर। होशियारपुर के सरकारी कॉलेज चौक के साथ निर्मल टावर के एक एजेंट ने दुबई में नौकरी दिलाने का झांसा देकर पंजाब के करीब 200 युवकों से करीब डेढ़ करोड़ ठगी मारी है। ठगी का युवकों को तब पता चला जब वे एजेंट की ओर से दिए गए वीजा व टिकट को लेकर दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे। वहां जब एयरपोर्ट अथॉरिटी को टिकट व वीजा दिखाया तो पता चला कि दोनों नकली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसकी शिकायत लेकर वे होशियारपुर पुलिस के पास गए, लेकिन कोई सुनवाई न होने पर गुस्साए युवकोंं ने आम आदमी पार्टी नेता नवीन जैरथ, संदीप सैनी और खरैती लाल के साथ सोमवार साढ़े तीन बजे सरकारी कालेज चौक पर जाम लगा दिया। जाम लगने पर आनन-फानन में मॉडल टाऊन पुलिस के एसएचओ गोपाल सिंह गोराया मौके पर पहुंचे और शिकायत लेकर जाम खुलवाया। उन्होंने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करने का आश्वासन दिया है।

    ठगी के शिकार हुए फिरोजपुर के वरिंदरजीत, जालंधर के बलजीत सिंह, नकोदर के दविंदरजीत सिंह व जगप्रीत सिंह, गुरदासपुर के विक्रमजीत सिंह व अन्य युवकों ने बताया कि सितंबर में होशियारपुर की डीएस इंटरप्राइजेज का उन्होंने अखबारों में विज्ञापन देखा, जिसमें लिखा था कि दुबई व आबूधाबी में विभिन्न ट्रेडों के लिए नौजवानों की जरूरत है। अखबार में विज्ञापन देखकर वे इस एजेंट के पास गए।

    पढ़ें : नोट बंद हुए तो पत्नी बोली मेरे पास हैैं 20 लाख, फिर जो हुआ वो सबने देखा

    एजेंट दीपक ने कहा कि एक सप्ताह में आपको जॉब लेटर आ जाएगा, लेकिन जब एक सप्ताह तक कुछ नहीं आया तो उन्होंने एजेंट से संपर्क किया। इसी बीच, 10 अक्टूबर को उसने दुबई की एक कंपनी का हमें जॉब लेटर दिया और कहा कि कुछ दिनों में वीजा व टिकट आ जाएगी। इसकी एवज में उसने अलग-अलग ट्रेडों के लिए 60 से 80 हजार रुपये प्रति युवक से लिए।

    पढ़ें : पड़ोसी युवक संबंध बनाने के लिए कहता था तो महिला ने उठा दिया ऐसा कदम

    12 नवंबर को एजेंट ने हमें टिकट व वीजा थमाकर कहा कि आपकी 13 नवंबर को दिल्ली से दुबई की फ्लाइट है। 25-25 के ग्रुप में 7-8 ग्रुप दिल्ली पहुंचे, लेकिन वहां जाकर पता चला कि वीजा व टिकट नकली है। जब उन्होंने एजेंट को फोन किया तो फिर वह कहने लगा कि आपकी टिकट 17 को है। वापस आकर उसके दफ्तर गए तो पता चला कि तीन-चार दिन से दफ्तर बंद है। उसके मॉडल टाउन स्थित घर में गए तो उसके परिजन कहने लगे कि उसे हम बेदखल कर चुके हैं।

    पढ़ें : पति छह साल बाद दुबई से लौटा तो पत्नी से करने लगा ऐसी हरकत