Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pilibhit Encounter: आतंकी गुरविंदर सिंह पर दर्ज थे कई मामले, माता-पिता ने लिया था गोद; पढ़ें पूरी क्राइम कुंडली

    पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस चौकियों पर हमले के आरोपी तीन खालिस्तानी आतंकियों को उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में (Encounter in Pilibhit) मार गिराया गया है। पंजाब और यूपी पुलिस के संयुक्त अभियान में हुई मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। मुठभेड़ में मारा गया आरोपित गुरविंदर सिंह कलानौर के गांव रहीमाबाद का रहने वाला था। उस पर कई मामले भी दर्ज थे।

    By Jagran News Edited By: Rajiv Mishra Updated: Mon, 23 Dec 2024 10:46 AM (IST)
    Hero Image
    पीलीभीत में मारे गए आरोपित गुरविंदर सिंह की फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गुरदासपुर। गुरदासपुर में पुलिस चौकियों को अपना निशाना बनाने के आरोप में मारे गए आरोपितों में से गुरविंदर सिंह कलानौर के गांव रहीमाबाद का रहने वाला था। जो अब पिछले कुछ सालों से कलानौर में रहता था। इसे माता पिता ने गोद लिया हुआ था। बुरी संगत में फंसकर इसने कई बार लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था, जिसके मामले भी दर्ज हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरविंदर पर दर्ज था हत्या का भी मामला

    कुछ साल पहले इसने किला लाल सिंह में एक युवक को नहर में डुबोकर मार दिया था। जिसके चलते इस पर हत्या का मामला दर्ज था और जमानत पर चल रहा था। हत्या के बाद से ही ये माता पिता को छोड़कर अकेला कलानौर में रहने लगा था।

    पंजाब और यूपी पुलिस के साझा ऑपरेशन में इसे यूपी के पीलीभीत में (Pilibhit Encounter) ढेर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि पीलीभीत में इसका कोई रिश्तेदार रहता है।

    तीन खालिस्तानी आतंकी पीलीभीत में ढेर

    गुरविंदर के अलावा अन्य 2 खालिस्तानी आतंकी को भी मार गिराया गया है। तीनों आतंकी पीलीभीत के पूरनपुर क्षेत्र में आकर छिपे थे। पंजाब और उप्र पुलिस की संयुक्त टीम ने तीनों को मार दिया है। उनके पास से पिस्तौल व कुछ अन्य असलहा भी बरामद हुए हैं।

    पंजाब पुलिस के डीजीपी ने दी जानकारी

    वहीं, पंजाब के डीजीपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी साझा करते हुए लिखा कि पाक प्रायोजित खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (KZF) आतंकी मॉड्यूल के खिलाफ एक बड़ी सफलता मिली है। यूपी पुलिस और पंजाब पुलिस के एक संयुक्त अभियान में तीन मॉड्यूल सदस्यों के साथ मुठभेड़ हुई, जिन्होंने पुलिस पार्टी पर गोलीबारी की थी। यह आतंकी मॉड्यूल पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में पुलिस प्रतिष्ठानों पर ग्रेनेड हमलों में शामिल थे।

    यह भी पढ़ें- पीलीभीत में तीन खालिस्तानी आतंकी ढेर, दो AK-47 बरामद; पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर हमले के आरोपित थे तीनों

    मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी घायल

    मुठभेड़ के दौरान दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। घायल पुलिसकर्मियों में एसओजी टीम के सिपाही शहनवाज तथा माधोटांडा थाने के सिपाही सुमित राठी हैं। मुठभेड़ के बाद पूरनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी और इंस्पेक्टर सुनगढ़ी पवन पांडेय पहुंच गए। मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों के पास दो एके−47 मिली हैं।

    मारे गए आतंकियों के नाम

    • गुरविंदर सिंह निवासी मोहल्ला कलानौर, थाना कलानौर जिला गुरदासपुर, पंजाब
    • वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि पुत्र रंजीत सिंह उर्फ जीता, निवासी ग्राम अगवान थाना कलानौर जिला गुरदासपुर, पंजाब
    • जसन प्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह उम्र निवासी ग्राम निक्का सूर, थाना कलानौर जिला गुरदासपुर, पंजाब

    धमाकों के बाद बंद पड़ी चौकियां फिर खोली गईं

    पाकिस्तान से सटे जिला गुरदासपुर के पुलिस थाना कलानौर के अंतर्गत जिन दो बंद पड़ी पुलिस चौकियों बख्शीवाल व वडाला बांगर में पिछले दिनों धमाके हुए थे, वे दोनों चौकियां पुलिस प्रशासन ने फिर से खोल दी हैं तथा उनमें पुलिस कर्मचारियों की तैनाती भी बढ़ा दी गई है।

    अब दोनों पुलिस चौकियों में 12-12 कर्मचारी लगाए गए हैं, जबकि पहले दोनों चौकियों में चार-चार कर्मचारी ही रहते थे। कर्मचारियों की कमी बताकर लगभग एक महीना पहले ही बंद की गई इन दोनों चौकियों में अब कर्मचारियों की संख्या तीन गुना तक बढ़ा दी गई है।

    यह भी पढ़ें- Punjab News: धमाकों के बाद बंद पड़े थानों में पुलिस जवानों की तैनाती, लोगों में थी दहशत