Gurdaspur Road Accident: स्कूटी सवार को तेज रफ्तार गाड़ी ने मारी टक्कर, पीछे से आए वाहन ने रौंदा; मौके पर मौत
गुरदासपुर जिले (Gurdaspur news) के गांव चावा में एक स्कूटी सवार को गाड़ी ने टक्कर मारी। उसके बाद पीछे से आ रहे वाहन ने कुचल दिया। जिस कारण पीड़ित की मौके पर मौत हो गई। आरोपी चालक घटना के बाद से ही फरार है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।कहा जा रहा है कि अंधेरा होने के कारण वाहन पीड़ित के ऊपर से गुजरा।
जागरण संवाददाता, गुरदासपुर। गांव चावा के पास हुए दर्दनाक हादसे में स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई। स्कूटी सवार को पहले किसी तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मारी, जिससे वह सड़क (Road Accident) पर जा गिरा। इस दौरान पीछे से आए वाहन ने उसे कुचल दिया।
विवाह समारोह से लौट रहा था घर
थाना पुराना शाला की पुलिस (Punjab Police) ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। हिमांशु शर्मा पुत्र भूपिंदर पाल निवासी जालंधर रोड, होशियारपुर ने बताया कि उसका भाई बरिंदर कुमार (35) अपनी स्कूटरी पर चंदन पैलेस गुरदासपुर से विवाह समारोह में शामिल होकर घर लौट रहा था।
अंधेरा होने के कारण कोई अन्य वाहन उसके भाई के ऊपर से गुजरा
शाम करीब 7.30 बजे गांव चावा के पास पहुंचने पर सामने से आई तेज रफ्तार गाड़ी ने गलत साइड से आकर उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी। इसके चलते वह सड़क पर जा गिरा। अंधेरा होने के कारण कोई अन्य वाहन उसके भाई के ऊपर से गुजर गया।
यह भी पढ़ें: Lawrence Bishnoi Interviews Case: जेल अधिकारियों से पूछताछ, जांच टीम ने इंटरव्यू वाली जगह का भी किया दौरा
पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ दर्ज किया केस
जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले के जांच अधिकारी एएसआइ जय सिंह ने बताया कि अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी पहचान का प्रयास शुरू कर दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।