Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kapurthala Road Accident: शादी से लौट रहे रहे थे पांच युवक, खड़े ट्रक से जा टकराई कार; दो की मौत- तीन घायल

    By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Sun, 03 Mar 2024 10:07 AM (IST)

    कपूरथला-पीटीयू के पास सड़क पर खडे ट्रक से एक स्कॉर्पियो टकरा (Kapurthala Road Accident) गई। कार सवार पांच में से दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि इस घटना में तीन लोग घायल हुई। जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मिली जानकारी के मुताबिक पांच युवक रात भर करनाल में शादी समारोह में शिरकत करने के बाद वापस कपूरथला अपने घर लौट रहे थे।

    Hero Image
    Road Accident in Kapurthala: करनाल से शादी देख कर रविवार सुबह वापस लौट रहे थे आरसीएफ निवासी पांचों युवक।

    गोपाल कृष्ण, कपूरथला। पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (Punjab Technical University) के पास सड़क पर खड़े एक ट्रक से स्कॉर्पियो गाड़ी टकराने से एक पुलिस मुलाजिम समेत दो नौजवानों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रुप से घायल है, जिन्हें जालंधर (Jalandhar News) के अस्पताल में पहुंचाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करनाल से एक शादी समारोह से लौट रहे थे वापस 

    आरसीएफ निवासी पांचों नौजवान हरियाणा के करनाल (Karnal News) से एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे कि रविवार सुबह करीब सात बजे पीटीयू के पास यह हादसा हो गया जिसमें एक भाई की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रुप में घायल है।

    स्कॉर्पियो गाड़ी खडे ट्रक के पीछे जा टकराई

    जानकारी के मुताबिक आरसीएफ निवासी दिलप्रीत सिंह, मनजिंदर सिंह, सुभाष, तरनप्रीत सिंह व बरजिंदर सिंह पांच नौजवान रात भर करनाल में शादी समागम में शिरकत करने के बाद वापस कपूरथला (Punjab Road Accident) लौट रहे थे। रविवार सुबह करीब सात बजे के आस पास झपकी की वजह से उसकी स्कॉर्पियो गाड़ी खडे ट्रक के पीछे जा टकराई।

    यह भी पढ़ें: Tarn Taran Crime: पंजाब में AAP कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, हमलावरों ने रेलवे क्रॉसिंग पर की अंधाधुंध फायरिंग

    मरने वाले में एक पुलिस वाला भी शामिल

    जिससे दिलप्रीत सिंह पुत्र बलविंदर सिंह एवं मनजिंदर सिंह पुत्र तरसेम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। मनजिंदर सिंह पुलिस मुलाजिम बताया जा रहा है, जिसकी मार्डन जेल में डयूटी होती है। इनके अलावा सुभाष, तरनप्रीत सिंह व बरजिंदर सिंह गंभीर रुप में घायल है।

    तरनप्रीत सिंह मृतक मनजिंदर सिंह का सक्का भाई बताया जा रहा है। मृतकों के शव को पोस्ट मार्टम के लिए सिविल अस्पताल कपूरथला पहुंचाया गया है जबकि तीनों घायल जालंधर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस घटना से पूरे आरसीएफ में शोक की लहर है।

    यह भी पढ़ें: Punjab News: गैंगस्टर भूप्पी राणा पर फायरिंग करने चंडीगढ़ पहुंची युवती गिरफ्तार, गैंगस्टर बनने की थी चाहत