Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lawrence Bishnoi Interviews Case: जेल अधिकारियों से पूछताछ, जांच टीम ने इंटरव्यू वाली जगह का भी किया दौरा

    By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Thu, 29 Feb 2024 09:37 AM (IST)

    लॉरेंस बिश्नोई का जेल में इंटरव्यू ((Lawrence Bishnoi Interviews) लेने के मामले में हाईकोर्ट की बनाई गई तीन सदस्यीय एसआईटी टीम ने बुधवार को बठिंडा जेल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने इंटरव्यू में दिखाई जा रही लोकेशन को भी देखा। जहां से लॉरेंस ने इंटरव्यू दिया था। बता दें जेल से बिश्नोई के दो इंटरव्यू प्रसारित होने के बाद कोर्ट के आदेश के बाद इस मामले में कार्रवाई हुई।

    Hero Image
    Punjab Crime News: इंटरव्यू मामले में जेल अधिकारियों से पूछताछ। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, बठिंडा। लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू (Lawrence Bishnoi Interviews) मामले में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की तरफ से गठित तीन सदस्यीय स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (एसआइटी) ने बुधवार को बठिंडा जेल पहुंचकर जांच शुरू की।

    लॉरेंस बिश्नोई के जेल में  इंटरव्यू वाली लोकेशन का भी किया दौरा 

    एसआइटी टीम में शामिल डीजीपी ह्यूमन राइट्स प्रबोध कुमार बान, एआइजी डा. एस राहुल और निलांबरी जगदाले ने बठिंडा सेंट्रल जेल व सीआइए स्टाफ वन में जाकर वहां तैनात अधिकारियों से पूछताछ की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही जेल की उस लोकेशन का भी दौरा किया, जहां लॉरेंस बिश्नोई को पहले रखा जाता रहा है। इस दौरान इंटरव्यू में दिखाई जा रही लोकेशन को भी ध्यान में रखते हर पहलू की जांच की गई। गौरतलब है कि पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश पर दो एफआइआर इस मामले में दर्ज की जा चुकी है।

    यह भी पढ़ें: Bunty Bains पर जानलेवा हमला, पंजाबी इंडस्ट्री के कंपोजर पर बरसाईं अंधाधुंध गोलियां; सिद्धू मूसेवाला से है खास कनेक्शन

    पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के आदेश के बाद जांच शुरू

    बठिंडा जेल से लॉरेंस बिश्नोई के दो इंटरव्यू प्रसारित करने के नौ महीने बाद, राज्य अपराध शाखा पुलिस स्टेशन ने पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के निर्देश पर दो एफआईआर दर्ज की थी। लॉरेंस बयानों के आधार पर, पुलिस ने उसके और अज्ञात गिरोह के सदस्यों पर मामला दर्ज किया है।

    यह भी पढ़ें: बठिंडा पुलिस को मिली कामयाबी, गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के साथी चट्ठा को हथियार समेत किया गिरफ्तार