Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pathankot-Amritsar Highway पर तेज रफ्तार दो कारों की आपसी टक्कर में कार सवार एक व्यक्ति की हुई मौत, 7 घायल

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Fri, 20 Jan 2023 04:36 PM (IST)

    अड्डा नशहरा माझा सिंह के नजदीक पठानकोट/ अमृतसर हाईवे फ्लाईओवर (Pathankot-Amritsar Highway Flyover) से उतरते हुए तेज रफ्तार दो कारों की आपसी टक्कर में कार सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सात अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

    Hero Image
    Pathankot-Amritsar Highway पर तेज रफ्तार दो कारों की आपसी टक्कर में कार सवार एक व्यक्ति की हुई मौत, 7 घायल

    बटाला, संवाद सहयोगी : अड्डा नशहरा माझा सिंह के नजदीक पठानकोट/ अमृतसर हाईवे फ्लाईओवर (Pathankot-Amritsar Highway Flyover) से उतरते हुए तेज रफ्तार दो कारों की आपसी टक्कर में कार सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई ,जबकि सात अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची घायलों को सिविल अस्पताल बटाला में उपचाराधीन दाखिल करवाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिविल अस्पताल में उपचाराधीन दाखिल करवाया गया

    मृतक व्यक्ति की पहचान राकेश कुमार (50) पुत्र रामस्वरूप निवासी ध्यानपुर के तौर पर हुई है, जोकि ध्यानपुर के सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल तैनात थे। मृतक राकेश कुमार के साथ कार में उनकी पत्नी अन्नू और 20 वर्षीय बेटा हर्षित सवार थे, जो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें सिविल अस्पताल में उपचाराधीन दाखिल करवाया गया, जहां के इमरजेंसी डॉक्टर ने महिला अनु और उसके बेटे हर्षित की नाजुक हालत को देखते हुए अमृतसर अस्पताल में रेफर कर दिया है।

    अमृतसर दवाई लेने जा रहा था परिवार 

    जबरदस्त कार हादसा में वहीं दूसरी तरफ कार में सवार एक ही परिवार के 5 सदस्य जिनकी पहचान,

    गुरुदेव कुमार पुत्र ध्यानचंद ,संजीव कुमार पुत्र पुरुषोत्तम, बबली पत्नी संजीव कुमार, हर्ष मोहन पुत्र रतन चंद और 14 वर्षीय बच्चा नैतिक पुत्र संजय कुमार निवासियों मलकपुर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें 108 एंबुलेंस की सहायता से सिविल अस्पताल बटाला में उपचाराधीन दाखिल करवाया गया है।

    जानकारी के अनुसार मलकपुर के रहने वाले परिवार कार पर सवार होकर अमृतसर में दवाई लेने जा रहे थे। हादसा का सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है और स्थिति का जायजा ले रही है।

    यह भी पढ़ें - Batala News: गुजरात क्राइम पुलिस की टीम की शराब कारोबारी के घर में मारी अवैध शराब मामले में रेड

    यह भी पढ़ें - Tarn Taran: अमृतपाल के गनमैन की पंप एक्शन से गोलियां चलाने की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल, पुलिस ने दबोचा