Tarn Taran: अमृतपाल के गनमैन की पंप एक्शन से गोलियां चलाने की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल, पुलिस ने दबोचा
वारिस पंजाब जत्थेबंदी के मुखी अमृतपाल सिंह के गममैन वरिंदर सिंह जौहल निवासी गांव जौड़ सिंह वाला की पंप एक्शन गन से गोलियां चलाने की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुई। एसएसपी गुरमीत सिंह चौहान द्वारा मामले का कड़ा नोटिस लिया गया

तरनतारन, जागरण संवाददाता : वारिस पंजाब जत्थेबंदी के मुखी अमृतपाल सिंह के गममैन वरिंदर सिंह जौहल निवासी गांव जौड़ सिंह वाला की पंप एक्शन गन से गोलियां चलाने की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुई। एसएसपी गुरमीत सिंह चौहान द्वारा मामले का कड़ा नोटिस लिया गया, जिसके बाद थाना सदर पट्टी पुलिस ने आरोपित को वीरवार गिरफ्तार करके गोलियां चलाने वाली पंप एक्शन गन कब्जे में ले ली है।
गन चलते हुए वायरल हुआ वीडियो
गांव जौहल राजू सिंह वाला से संबंधित वरिंदर सिंह जौहल इन दिनों विधानसभा हलका पट्टी के गांव जौड़ सिंह वाला में रहता है। वारिस पंजाब जत्थेबंदी के मुखी अमृतपाल सिंह के साथ गनमैन के तौर पर तैनात वरिंदर सिंह जौहल की बुधवार को इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल हुई, जिसमें वे पंप एक्शन गन से हवाई फायर करते दिखाई दे रहा है। एसएसपी गुरमीत सिंह चौहान ने मामले का कड़ा नोटिस लेते थाना सदर पट्टी के प्रभारी इंस्पेक्टर हरजिंदर सिंह को कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए। ड्यूटी अफसर एएसआइ दर्शन लाल के बयानों पर आरोपित के विरुद्ध धारा-336 आइपीसी (गोलियां चलाकर दहशत पैदा करने), 25-27-54-59 (अवैध असलहे का दुरुपयोग करने) बाबत एफआइआर दर्ज की।
थाने के घेराव की बनाई थी योजना
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हरजिंदर सिंह ने आरोपित वरिंदर सिंह जौहल को गिरफ्तार कर लिया। वरिंदर सिंह जौहल की गिरफ्तारी का पता चलते ही वारिस पंजाब जत्थेबंदी से संबंधित कार्यकर्ताओं ने थाने के घेराव की योजना बनाई, परंतु ये योजना पुलिस ने सफल नहीं होने दी व वारिस पंजाब जत्थेबंदी के कार्यकर्ताओं के पहुंचने से पहले ही आरोपित वरिंदर सिह जौहल को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि पंप एक्शन गन कब्जे में लेकर आगे की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।