Batala News: गुजरात क्राइम पुलिस की टीम की शराब कारोबारी के घर में मारी अवैध शराब मामले में रेड
गुजरात के गांधीनगर की पुलिस ने साल 2015 के अवैध शराब मामले में बटाला के शराब व्यापारी के घर पर सुबह करीब सवा सात बजे रेड की। लेकिन आरोपित शराब कारोबारी घर पर मौजूद नहीं होने के कारण पुलिस ने उसके परिवार से पूछताछ की।

बटाला, जागरण संवाददाता । गुजरात के गांधीनगर की पुलिस ने साल 2015 के अवैध शराब मामले में बटाला के शराब व्यापारी के घर पर सुबह करीब सवा सात बजे रेड की। लेकिन आरोपित शराब कारोबारी घर पर मौजूद नहीं होने के कारण पुलिस ने उसके परिवार से पूछताछ की। परिवार का आरोप है कि गुजरात पुलिस बिना किसी वारंट और कागजी कारवाई के उनके घर आई और परिवार को बिना वजह परेशान किया है।
2015 में मामला दर्ज किया था
वहीं गांधी नगर सीआईडी क्राइम ब्रांच के एसएचओ संजीत कुमार ने कहा कि उनकी तरफ से कानून के अनुसार ही रेड की है। एसएचओ सिटी ने बताया कि गुजरात के गांधी नगर क्राइम ब्रांच की सात सदस्यों की टीम के एसएचओ संजीत कुमार ने सिटी पुलिस को जानकारी दी थी कि थाना लिमदी में अवैध शराब बरामदगी का मामला साल 2015 में दर्ज किया था। जिस दौरान पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया था। जिस दौरान पुलिस को आरोपित ने पूछताछ के दौरान बताया था कि पकड़ी गई अवैध शराब पंजाब के बटाला में रहने वाले शराब व्यापारी अनिल कोछड़ से ली है। जिसके बाद गुजरात पुलिस के गांधी नगर सीआईडी क्राइम टीम ने आज सुबह छापेमारी की है।
शराब की तस्करी का अरोप
गांधी नगर सीआईडी क्राइम पुलिस के एसएचओ का दावा करने वाले संजीव कुमार ने बताया कि वह अनिल कोछ़ड के खिलाफ वारंट लेकर आए हैं और अनिल कोछड़ पर शराब की तस्करी का अरोप है। जिस आरोपित को गांधी नगर सीआईडी क्रइम ब्रांच ने पकड़ा है। उससे पकड़ी शराब अनिल कोछड़ से ली गई है। यहा कारण है कि वह अनिल कोछड़ को गिरफ्तार करने के लिए आए हैं। हमारी तरफ से लोकल पुलिस को भी जानकारी दी गई है और कानून के अनुसार ही रेड करने आए हैं।
गुजरात क्राइम पुलिस बता कर जबरन घर में घुस आए
शराब कारोबारी अनिल कोछड़ की पत्नी शीतल कोछड़ ने बताया कि सुबह घर पर अकेली थी इसी दौरान गुजरात के पुलिस वाले जो अपने आपको गुजरात क्राइम पुलिस बता रहे थे, एक दम घर के अंदर जबरन घुस आए और कहा कि अनिल कोछ़ड पर अवैध शराब मामले में पूछताछ करनी है। सभी अंदर आ कर कमरे में बैठ गए और उनमें से एक ने मेज पर अपना रिवाल्वर रख दिया। इस दौरान किसी ने कोई वारंट नहीं दिखाया। उनके साथ में लोकल पुलिस भी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।