Updated: Thu, 20 Feb 2025 03:29 PM (IST)
पंजाब (Punjab News) के गुरदासपुर में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। शहर के एक मैरिज पैलेस में बुधवार को होने वाली शादी में एनआरआई दूल्हा बरात लेकर नहीं पहुंचा। लड़की के परिवार ने शादी की पूरी तैयारी कर रखी थी लेकिन दूल्हे के न आने से उनकी खुशियां मातम में बदल गईं। पुलिस ने दूल्हे के खिलाफ एलओसी (लुकआउट सर्कुलर) जारी कर दिया है।
जागरण संवाददाता, गुरदासपुर। पंजाब के गुरदासपुर जिले (Gurdaspur News) में शहर के मैरिज पैलेस में बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एनआरआई दूल्हा बरात लेकर नहीं पहुंचा। लड़की परिवार ने शादी की सारी तैयारियां कर रखी थीं, जो धरी की धरी रह गईं। यही नहीं दूल्हे ने मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ कर लिया, जिसके बाद लड़की परिवार के सदस्य पुलिस के पास जा पहुंचे।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पीड़ित परिवार ने एसएसपी के समक्ष पेश होकर व्यथा बताई, जिसके बाद पुलिस ने तुंरत कार्रवाई करते हुए शिकायत दर्ज कर ली है। पुलिस की ओर से दूल्हे के खिलाफ एलओसी (लुकआउट सर्कुलर) भी जारी कर दी गई है।
कनाडा में रहता है दूल्हा
पीड़ित परिवार का कहना है कि शादी नहीं होने से उनकी बेटी की जिंदगी खराब की गई है। वहीं, शादी पर उनका लाखों रुपये का भी नुकसान हुआ है। उन्होंने आरोपित के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। दुल्हन के रिश्तेदार ने बताया कि पीड़ित परिवार गांव सोहल का रहने वाला है। लड़के का परिवार कपूरथला में रहता है।
यह भी पढ़ें- हरियाणा में हुई अनोखी शादी, दूल्हे ने दहेज लेने से किया इनकार, दुल्हन से मांगा यह अनमोल उपहार
आरोपित का पिता फैक्ट्री में काम करता है, जबकि दूल्हा कनाडा में रहता है। शगुन समारोह भी कपूरथला में हुआ था। लड़की के परिवार का कहना है कि लड़के का पहले भी किसी लड़की के साथ रिश्ता हुआ था। शगुन समारोह के दौरान उक्त लड़की ने पहुंचकर दावा किया था कि लड़के ने उसके साथ शादी कर रखी है।
![]()
लड़की के परिजन।
दूल्हे के खिलाफ जारी हुआ एलओसी
परिवार ने बताया कि लड़का पक्ष ने उस समय उन्हें यह कर वापस भेज दिया कि बरात की तैयारी की जाए, वे सब कुछ ठीक कर देंगे। उन्होंने बताया कि बुधवार को परिवार ने शादी की सभी तैयारियां कर रखी थीं। पैलेस में वे काफी समय तक इंतजार करते रहे, लेकिन लड़का पक्ष वाले वहां पर नहीं पहुंचे।
उन्होंने फोन पर उनके साथ संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन दूल्हे ने फोन स्विच ऑफ कर रखा था। काफी समय तक इंतजार के बाद वे एसएसपी दफ्तर पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। परिवार ने पुलिस से इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई है। दरबारी लाल ने बताया कि एसएसपी ने उन्हें कार्रवाई का विश्वास दिलाते दूल्हे के खिलाफ एलओसी जारी करा दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।