बग्गी पर दूल्हा और जश्न में डूबे बाराती, फिर हुआ ऐसा कांड; ढाई साल के बच्चे की मौत से मचा कोहराम
नोएडा के गांव अगाहपुर में बाराती जश्न में खूब डांस कर रहे थे। इसी दौरान बग्गी पर दूल्हे के पास पहुंचे बारातियों ने हर्ष फायरिंग कर दी। इस दौरान तीसरी मंजिल पर अपने पिता की गोद में बारात देख रहे ढाई साल के बच्चे के सिर में गोली लग गई। वहीं बच्चे की मौत से पूरे गांव में कोहराम मच गया। आगे विस्तार से पढ़िए पूरी खबर।

जागरण संवाददाता, नोएडा। नोएडा में सेक्टर 49 थाना क्षेत्र के गांव अगाहपुर में रविवार रात बारात में हर्ष फायरिंग के दौरान सिर में गोली लगने से ढाई साल के बच्चे की मौत हो गई। घटना के समय बच्चा अपने पिता की गोद में तीसरी मंजिल की बालकनी से बरात देख रहा था।
बताया गया कि दो बारातियों ने दूल्हे की बग्गी से फायरिंग की थी। बच्चे के पिता ने दोनों आरोपी बारातियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या और आर्म्स लाइसेंस का उल्लंघन करने की धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस की तीन टीम आरोपियों की तलाश में जुटी है।
(मासूम बच्चे का फाइल फोटो। जागरण फोटो)
मूल रूप से संभल गांव जिजौडा डांडा के विकास शर्मा पत्नी व दो बच्चों के साथ नोएडा सेक्टर 41 अगाहपुर में किराये पर रहते हैं। गांव में बलवीर सिंह के घर पोती की शादी थी और गुरुग्राम से बरात आई थी।
गांव की गलियों से ही रविवार रात को बारात चढ़ रही थी। करीब सवा नौ बजे ठेके वाली गली में बारात पहुंची। विकास अपने बेटे अंश को गोद में लेकर बालकनी से ही बारात दिखाने लगे। उनका छोटा भाई बगल में खड़े होकर वीडियो बनाने लगा।
(इसी मकान की तीसरी मंजिस से बारात देख रहे थे परिजन। जागरण फोटो)
इस दौरान कुछ बाराती दूल्हे की बग्गी पर खड़े होकर पिस्टल से हर्ष फायरिंग कर रहे थे। उनमें से सफेद कपड़े पहने बराती ने जैसे ही फायरिंग की तो गोली विकास के बेटे के सिर में लगी। हाथों में खून आने और बेटे को लहूलुहान होते देख विकास चिल्लाते हुए कमरे की ओर भागे। विकास अपने भाई से बेटे के सिर में कुछ लगने की बात कहते हुए पास के प्रयाग अस्पताल लेकर पहुंचे।
पिता को बाद में समझ आई पूरी घटना
चिकित्सकों ने बच्चे की चोट को देखकर गन शॉट होना बताया। करीब 15 मिनट बाद ही बच्चे की मौत हो गई तो विकास को बारात में हो रही फायरिंग से गोली लगना समझ में आया और करीब साढ़े 10 बजे गोली लगने की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी भाग गए थे। पुलिस ने दूल्हे के पिता और मामा को हिरासत में लिया है। आरोपियों की पहचान गुरुग्राम के गांव नाथपुर के हैप्पी व दीपांशु के रूप में हुई।
15 दिन पहले शिफ्ट हुए थे नोएडा
विकास नोएडा की एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। रिश्तेदारों के मुताबिक, विकास ने तीसरी मंजिल पर दो कमरे 15 दिन पहले ही किराये पर लिए थे। इससे पहले वह परिवार के साथ दिल्ली अशोक नगर में रहते थे। अब परिवार में पत्नी और बेटी अंशिका हैं। कुछ दिन पहले ही उन्होंने बेटी का पहला जन्मदिन मनाया था।
(पीड़िता पिता ने पुलिस को घटना की पूरी जानकारी दी। जागरण फोटो)
पुलिस बल रहा तैनात
हादसे की सूचना पर घटनास्थल पर स्थानीय थाना पुलिस के अलावा आला अधिकारी पहुंच गए। हंगामे की आशंका को लेकर आसपास के थानों से भी पुलिस बल पहुंच गया। हालांकि किसी तरह का कोई हंगामा होना सामने नहीं आया।
डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि बच्चे के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश में तीन टीमें लगी हुईं हैं। गुरुग्राम से लेकर कई जगहों पर दबिश दी जा रही है।
पहले कब-कब हुए हर्ष फायरिंग के मामले
- 05 दिसंबर 2024 : नोएडा सेक्टर 113 थाना क्षेत्र के सोरखा गांव स्थित बैंक्वेट हाल में शादी समारोह में बीबीए छात्र ने हर्ष फायरिंग की।
- 29 फरवरी 2024 : ग्रेटर नोएडा रबूपुरा के खेरली भाउ गांव में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग होने से एक युवक घायल हो गया था।
- 22 अप्रैल 2023 : जेवर क्षेत्र के जहांगीरपुर में बच्चे के नामकरण संस्कार में हर्ष फायरिंग से सीने में गोली लगने से रिश्तेदारी में आए व्यक्ति की मौत हो गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।