Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: अब फ्री मॉक टेस्ट से करें CAT परीक्षा की तैयारी, IIM लखनऊ ने जारी किया लिंक; ऐसे करें प्रेक्टिस

    By Sunil KumarEdited By: Himani Sharma
    Updated: Thu, 16 Nov 2023 03:00 PM (IST)

    भारतीय प्रबंधन संस्‍थान लखनऊ ने लिंक जारी किया है। अब फ्री मॉक टेस्‍ट से कैट परीक्षा की तैयारी की जा सकेगी। हालांकि यह निःशुल्क मॉक टेस्ट वास्तविक परीक्षा की तैयारी के लिए है लेकिन यह गारंटी नहीं देता कि वास्तविक परीक्षा में समान प्रश्न पूछे जाएंगे। कैट परीक्षा 26 नवंबर को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में होने वाली है।

    Hero Image
    भारतीय प्रबंधन संस्थान लखनऊ ने लिंक किया जारी

    जागरण संवाददाता, गुरदासपुर। भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) लखनऊ ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (कैट) 2023 के लिए आधिकारिक मॉक टेस्ट जारी कर दिया है। परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर मुफ्त कैट मॉक टेस्ट दे सकते हैं।

    भारतीय प्रबंधन संस्थान के अनुसार यह कैट आधिकारिक मॉक टेस्ट आवेदकों के लिए एक परीक्षण के समान है, जो उन्हें परीक्षा की प्रकृति को समझने और उसकी गति व सटीकता में सुधार करने में मदद करेगा। हालांकि यह निःशुल्क मॉक टेस्ट वास्तविक परीक्षा की तैयारी के लिए है, लेकिन यह गारंटी नहीं देता कि वास्तविक परीक्षा में समान प्रश्न पूछे जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीबीटी मोड में होगी परीक्षा

    कैट परीक्षा 26 नवंबर को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में होने वाली है। आईआईएम लखनऊ का कहना है कि फ्री कैट मॉक टेस्ट में पिछले वर्षों के कॉमन एडमिशन टेस्ट पेपरों से चुने गए प्रश्न शामिल हैं, जिसका उद्देश्य उम्मीदवारों को कैट में आमतौर पर पूछे जाने वाले विभिन्न प्रकार के प्रश्नों से परिचित कराना है।

    यह भी पढ़ें: Gurdaspur: रेलवे के टावर पर चढ़ी मंदबुद्धि लड़की, करंट लगने से 50 फीसदी झुलसी; BSF के जवानों ने पहुंचाया अस्‍पताल

    मॉक टेस्ट की अवधि 120 मिनट है, जिसे प्रत्येक अनुभाग के लिए 40 मिनट के तीन स्लॉट में विभाजित किया गया है। वास्तविक परीक्षा में भी समान प्रकृति के अनुसार 120 मिनट विभाजित होंगे और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 40 मिनट अतिरिक्त होंगे।

    ऐसे कर सकेंगे प्रेक्टिस

    उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर कैट मॉक टेस्ट नोटिफिकेशन पर क्लिक करें। अब नोटिस में कैट आधिकारिक मॉक टेस्ट 2023 के लिंक पर क्लिक करें। अपनी पंजीकृत जानकारी के साथ लॉग इन करके आगे बढ़ें।

    यह भी पढ़ें: Ayushman Card: CM मान का दीवाली का तोहफा, आयुष्मान कार्ड बनवाने पर मिलेगा तगड़ा इनाम; फटाफट जान लीजिए डिटेल्स

    साइन इन बटन पर क्लिक करें। इसके बाद मैं नियम और शर्तों से सहमत हूं बॉक्स को क्लिक करें और मैं शुरू करने के लिए तैयार हूं विकल्प को चुनें। उत्तर सबमिट करने के बाद अपने स्कोर की गणना करें। टेस्ट को डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंट आउट ले लें।