Ayushman Card: CM मान का दीवाली का तोहफा, आयुष्मान कार्ड बनवाने पर मिलेगा तगड़ा इनाम; फटाफट जान लीजिए डिटेल्स
Ayushman Card आयुष्मान भारत मुख्मयंत्री सेहत बीमा योजना का कार्ड बनवाने वाले लाभार्थियों के लिए दीवाली और साहिब श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश गुरुपर्व के मौके पर बंपर ड्रा निकाला जा रहा है। डा. हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि स्टेट हेल्थ एजेंसी पंजाब की ओर से 30 नवंबर तक कार्ड बनवाने वाले सभी लाभार्थियों में लक्की ड्रा के माध्यम से 10 लोगों को नकद ईनाम दिए जाने है।

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अध्यक्षता वाली प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही आयुषमान भारत मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना के तहत योग्य लाभार्थियों के कार्ड बनाने में वृद्धि करने के उद्देश्य से पंजाब सरकार ने आयुष्मान भारत मुख्मयंत्री सेहत बीमा योजना का कार्ड बनवाने वाले लाभार्थियों के लिए दीवाली और साहिब श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश गुरुपर्व के मौके पर दीवाली बंपर ड्रा निकाला जा रहा है।
ये होगी इनाम की राशि
जानकारी देते हुए डीसी डा. हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि स्टेट हेल्थ एजेंसी पंजाब की ओर से 30 नवंबर तक कार्ड बनवाने वाले सभी लाभार्थियों में लक्की ड्रा के माध्यम से 10 लोगों को नकद ईनाम दिए जाने है। लक्की ड्रा में पहले ईनाम एक लाख रुपए का होगा, जबकि दूसरा ईनाम 50 हजार, तीसरा ईनाम 25 हजार, चौथा ईनाम 10 हजार, पांचवां ईनाम आठ हजार, छठे से दसवां ईनाम पांच हजार रुपए का होगा।
यह भी पढ़ें- Punjab Crime: भांजे से कुकर्म के दोषी पर रहम से हाईकोर्ट का इनकार, सजा रखी बरकरार
ये लक्की ड्रा खुलने की तिथि 4 दिसंबर होगी। इस कार्ड पर हर साल पूरे परिवार के लिए पांच लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा है। आयुषमान कार्ड लाभार्थी खुद घर बैठे आयुषमान एप के माध्यम से भी बना सकते है या कार्ड बनवाने के लिए निकट आशा वर्कर या सरकारी अस्पताल में संप्रक कर सकते है।
800 से अधिक सरकारी और निजी अस्पताल में मिलेगा इलाज
उन्होंने बताया कि आयुषमान भारत मुख्यमंत्री सेहत बीमा के तहत प्रदेश भर के 800 से अधिक सरकारी और निजी सुचिबद्ध अस्पतालों में प्रत्येक परिवार के लिए प्रति साल पांच लाख रुपए के नकदी रहित इलाज की सुविधा दी जाती है।
प्रदेश में 44 लाख से अधिक परिवार इस स्कीम का लाभ उठा रहे है। जिसमें गुटने बदलने, दिल की सर्जरी, कैंसर के इलाज आदि सहित करीब 1600 प्रकार के इलाज की सुविधा दी जा रही है।
यह भी पढ़ें- Punjab Politics: चुनाव से पहले भाजपा और अकाली दल को झटका, पार्टी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए कई नेता
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।