Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Politics: चुनाव से पहले भाजपा और अकाली दल को झटका, पार्टी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए कई नेता

    By Inderpreet Singh Edited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Fri, 20 Oct 2023 11:30 PM (IST)

    कांग्रेस पार्टी ने आज भारतीय जनता पार्टी और शिरोमणि अकाली दल छोड़ कर घर वापसी कर रहे पूर्व मंत्री बलबीर सिद्धू राज कुमार वेरका गुरप्रीत कांगड़ जीत मोहिंदर सिद्धू डा. महिंदर रिणवा हंस राज जोशन अमरजीत सिंह जीपी कमलजीत ढिल्लों आदि को पार्टी की सदस्यता दिलवाई। इन नेताओं को पार्टी ज्वाइन करने के लिए कांग्रेस भवन में एक समारोह आयोजित किया गया।

    Hero Image
    भाजपा और अकाली दल को झटका, पार्टी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए कई नेता

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। कांग्रेस पार्टी ने आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) और शिरोमणि अकाली दल (SAD) छोड़ कर घर वापसी कर रहे पूर्व मंत्री बलबीर सिद्धू, राज कुमार वेरका, गुरप्रीत कांगड़, जीत मोहिंदर सिद्धू, डा. महिंदर रिणवा, हंस राज जोशन, अमरजीत सिंह जीपी कमलजीत ढिल्लों आदि को पार्टी की सदस्यता दिलवाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन नेताओं को पार्टी ज्वाइन करने के लिए कांग्रेस भवन में एक समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह के दौरान कांग्रेस के प्रदेश प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा एक दूसरे की पीठ ठोंकते नजर आए। बाजवा ने जहां इन नेताओं के वापस घर आने का क्रेडिट कार्यकर्ताओं को दिया तो वड़िंग बोले, बाजवा साहब की वजह से आज कांग्रेस का परिवार बड़ा हुआ है।

    2027 में पार्टी की 100 सीटें आ सकती हैं

    बाजवा ने अपने संबोधन में पार्टी में वापसी करने वाले नेताओं का स्वागत करते हुए कहा कि आज विधानसभा में आम आदमी पार्टी की सरकार मुंह के बिल गिर गई। उन्होंने कहा कि इन नेताओं के वापस आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। वहीं, राजा वड़िंग ने कहा कि पार्टी में हरेक कार्यकर्ता को बनता मान-सम्मान दिया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस के नेता एकजुट हो जाए तो 2027 में पार्टी की 100 सीटें आ सकती है।

    पार्टी एक अनुशासन कमेटी बनाने जा रही

    वड़िंग ने कहा कि जल्द ही पार्टी एक अनुशासन कमेटी बनाने जा रही है। अगर किसी को भी कोई नाराजगी है तो वह पार्टी स्तर पर ही अपनी बात को रखे। अन्यथा कोई कितना भी बड़ा नेता होगा उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि हम और बाजवा साहब भी झगड़ा करते हैं लेकिन कमरे के अंदर। हमें एकजुट होकर आगे की लड़ाई लड़नी होगी।

    चरणजीत सिंह चन्नी ने ये कहा...

    समारोह में विशेष रूप से पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि पार्टी में स्थान खाली नहीं रहता है। घर वापसी कर रहे नेताओं के चले जाने के बाद उस स्थान पर जिन कार्यकर्ताओं ने काम किया, उनके हितों का भी ध्यान रखा जाना चाहिए। उनके मन में यह भाव नहीं आए कि वापसी आने के बाद उनका ख्याल नहीं रखा गया। इस मौके पर वरिष्ठ नेता ब्रह्म मोहिंद्रा, कैप्टन संदीप संधू, डा. राज कुमार चब्बेवाल, राणा गुरजीत सिंह, राणा केपी समेत वरिष्ठ नेता मौजूद थे।