Gurdaspur News: दहेज में बुलेट न मिलने पर पत्नी से की बदसलूकी, गली में बाल पकड़कर घसीटा, तीन के खिलाफ केस दर्ज
Gurdaspur News गुरदासपुर के गांव छोड़ियां बेट निवासी एक युवक ने दहेज में बुलेट न मिलने पर अपनी पत्नी के साथ मारपीट की। इसके साथ ही गली में पत्नी को घसीटते हुए घर लेकर आया। इस मामले में पुलिस ने सास ननद और पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही पुलिस तीनों आऱोपी की तलाश कर रही है।

गुरदासपुर, जागरण संवाददाता: गांव छोड़ियां बेट में दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल की मांग पूरी न होने पर पति ने पहले पत्नी के साथ मारपीट की फिर गली में बालों से पकड़ कर घसीटा। थाना भैणी मियां खां पुलिस ने पति सहित तीन आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
छोड़ियां बेट निवासी मीनू ने बताया कि उसके पति पतरस मसीह, ननद ज्योति बाला और सास निंदर उसे दहेज के लिए परेशान करते थे। आरोपितों ने उसके साथ मारपीट की, जिससे डरते हुए वह अपनी मौसी के घर चली गई, लेकिन उसका पति वहां भी पहुंच गया और उसे बालों से घसीटता हुआ गली में ले आया। वहां उसकी मौसी और अन्य लोग पहुंच गए, जिन्हें देखकर आरोपित भाग निकला।
दहेज में बुलेट ने मिलने के कारण की मारपीट
महिला ने मामले की जानकारी फोन पर अपनी मां को दी। मां उसे अपने साथ ले आई और उसे इलाज के लिए धारीवाल के अस्पताल में दाखिल कराया। वहां से उसे गुरदासपुर सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया। उसने बताया कि उसकी शादी पांच साल पहले आरोपित पतरस मसीह के साथ हुई थी। शादी के समय उसके पिता ने हैसियत के अनुसार दहेज दिया था, लेकिन ससुराल वाले इससे खुश नहीं थे।
पुलिस तीनों आरोपी की कर रही तलाश
वे दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल की मांग करते थे। इसी के चलते उसके साथ मारपीट की जाती थी। मामले के जांच अधिकारी एसआई मोहन लाल ने बताया कि तीनों आरोपितों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।