Punjab: दो लाख रिश्वत मांगने के आरोप में नरेंद्र सिंह धालीवाल पर मामला दर्ज, जांच के दिए आदेश
फिरोजपुर में एक होटल के विवाद को लेकर तत्कालीन एसडीएम जरा नरेंद्र सिंह पर दो लाख क रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप है। उन पर एक पक्ष के हक में फैसला देने का भी आरोप है। इसको लेकर विजिलेंस विभाग ने तत्कालीन एसडीएम पर मामला दर्ज कर जांच के आदेश दिए हैं।

जागरण संवाददाता, फिरोजपुर: फिरोजपुर के कस्बा जरा में दो हिस्सेदारों के बीच में एक होटल के विवाद को लेकर तत्कालीन एसडीएम जरा नरेंद्र सिंह पर दो लाख क रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप है। उन पर एक पक्ष के हक में फैसला देने का भी आरोप है। इसको लेकर विजिलेंस विभाग ने तत्कालीन एसडीएम पर मामला दर्ज कर जांच के आदेश दिए हैं।
जीरा में किसी होटल के विवाद को लेकर दो पक्षो में विवाद था जिस कारण उनमे कई बार झगड़ा भी हुआ। जिसमें एक पक्ष ने रंजीत सिंह पर झूठा मामला दर्ज कराया। जो बाद में रद्द हो गया।
दो लाख रुपये रिश्वत की मांग की
जीरा पुलिस ने 28 सितंबर को उस होटल पर 107/151 की कार्रवाई के लिए एसडीएम जीरा की अदालत में पेश किया। जिस पर शिकायत कर्ता रंजीत सिंह एसडीएम जीरा से मिला तो एसडीएम ने रंजीत सिंह के पक्ष में फैसला देने के लिए दो लाख रुपये की मांग की। जिस पर रंजीत सिंह ने 20 मार्च 2019 को 50 हजार रुपये सबका सरपंच और अपने दोस्त के हाथ भेज दिये। जिसकी रंजीत सिंह की और से रिकॉर्डिंग कर ली गई।
यह भी पढ़ें- Firozpur Police ने आतंकी लखबीर सिंह उर्फ लंडा के साथियों के 48 ठिकानों पर की छापामारी, कई आरोपित दबोचे
एसएसपी विजिलेंस फिरोजपुर को लिखा
इस रिकॉर्डिंग के आधार पर तत्कालीन एसडीएम जीरा नरेंद्र सिंह धालीवाल पर मामला दर्ज करने के लिए एसएसपी विजिलेंस फिरोजपुर को लिखा गया है और कहा गया है कि मामला दर्ज कर जांच की जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।