Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Firozpur News: कर्ज उतारने के लिए दुकानदार से रंगदारी मांगकर की फायरिंग, तीन आरोपी गिरफ्तार

    By Sanjay VermaEdited By: Deepak Saxena
    Updated: Fri, 29 Sep 2023 08:41 AM (IST)

    Firozpur News फिरोजपुर पुलिस ने रंगदारी मांगने और दुकानदार पर फायरिंग करने के मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। जीरा निवासी दुकानदार से 15 लाख की रंगदारी न देने पर दुकानदार पर फायरिंग की गई थी। वहीं पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देसी कट्टा 6 कारतूस और बिना नंबर प्लेट की एक बाइक बरामद की है। आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है।

    Hero Image
    कर्ज उतारने के लिए दुकानदार से रंगदारी मांगकर की फायरिंग

    फिरोजपुर, संवाद सहयोगी: पुलिस ने रंगदारी मांगने के तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। आरोपितों ने कुछ दिन पहले ही जीरा में एक दुकानदार से 15 लाख की रंगदारी मांगी थी। रंगदारी न देने पर दुकानदार पर फायरिंग की गई थी। पुलिस ने आरोपितों से एक देसी कट्टा, छह कारतूस और बिना नंबर प्लेट की एक बाइक बरामद की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसपी (डी) रणधीर कुमार, डीएसपी बलकार सिंह और डीएसपी जीरा गुरदीप सिंह ने बताया कि 21 सितंबर को जीरा थाने में माछीयां के रहने वाले राज कुमार ने शिकायत दी थी कि उनके और उनके बेटे अंकित छाबड़ा के मोबाइल फोन पर अज्ञात नंबरों से धमकियां मिल रही हैं। फोन करने वाले 15 लाख रुपये की रंगदारी मांग रहे हैं। इसके बाद दो अज्ञात लोगों ने उनकी दुकान पर फायरिंग की।

    ये भी पढ़ें: Punjab News: कनाडा की जाली टिकटें थमाकर लोगों से ठगे 62 लाख; सरपंच के बेटे को भी बनाया शिकार

    रंगदारी के आरोप में एक नाबालिग भी शामिल

    एसपी (डी) ने बताया कि मामले की जांच में पता चला कि इस वारदात को आरोपित सतनाम सिंह उर्फ सोनू, अमित भट्टी उर्फ गोपी, गुरप्रीत सिंह उर्फ गुमा और एक नाबालिग ने अंजाम दिया है। पुलिस ने 24 सितंबर को आरोपित सतनाम सिंह को गिरफ्तार किया। उससे तलाशी के दौरान चार कारतूस बरामद किए। इसके बाद अमित भट्टी उर्फ और एक नाबालिग को बिना नंबर की बाइक सहित गिरफ्तार किया। उनके पास एक देसी कट्टा व दो कारतूस बरामद हुए, जोकि वारदात को अंजाम देने के लिए प्रयोग किए गए थे।

    कर्ज उतारने के लिए मांगी रंगदारी

    आरोपितों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। आरोपितों के साथी जीरा के रहने वाले गुरप्रीत सिंह गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। आरोपितों ने पूछताछ के दौरान बताया कि सतनाम ने कर्ज लिया था। उसे कर्ज उतारने के लिए पैसों की जरूरत थी, जिस कारण आरोपितों ने ऐसा किया।

    ये भी पढ़ें: Punjab: दो लाख रिश्वत मांगने के आरोप में नरेंद्र सिंह धालीवाल पर मामला दर्ज, जांच के दिए आदेश