Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: कनाडा की जाली टिकटें थमाकर लोगों से ठगे 62 लाख; सरपंच के बेटे को भी बनाया शिकार

    By Jagran NewsEdited By: Prince Sharma
    Updated: Fri, 29 Sep 2023 06:45 AM (IST)

    Punjab News पंजाब में बठिंडा बस स्टैंड के नजदीक स्थित सिमरन ट्रैवल्स के संचालक ने एक दर्जन से अधिक लोगों से पैसे वसूल करके उन्हें कनाडा की जाली टिकटें थमाकर 62 लाख रुपये वसूल लिए। पुलिस को बताया कि उन्होंने अलग-अलग समय पर अपने रिश्तेदारों और बच्चों को कनाडा भेजने के लिए सिमरन ट्रैवल्स के संचालक तेजिंदरपाल सिंह खुरमी के पास टिकटें बुक करवाई थीं।

    Hero Image
    Punjab News: कनाडा की जाली टिकटें थमाकर लोगों से ठगे 62 लाख; सरपंच के बेटे को भी बनाया शिकार

    जागरण संवाददाता, बठिंडा: बठिंडा बस स्टैंड के नजदीक स्थित सिमरन ट्रैवल्स के संचालक ने एक दर्जन से अधिक लोगों से पैसे वसूल करके उन्हें कनाडा की जाली टिकटें थमाकर 62 लाख रुपये वसूल लिए। बताया जा रहा है कि अब उसने अपना घर भी बेच दिया है और वह विदेश भागने की फिराक में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना कोतवाली पुलिस ने गांव पथराला निवासी पूर्व पंच जगसीर सिंह सहित अन्य पीड़ितों की शिकायत पर सिमरन ट्रैवल्स के संचालक तेजिंदरपाल सिंह खुरमी के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं के तहत केस दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।

    शिकायतकर्ता जगसीर सिंह व अन्य ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अलग-अलग समय पर अपने रिश्तेदारों और बच्चों को कनाडा भेजने के लिए सिमरन ट्रैवल्स के संचालक तेजिंदरपाल सिंह खुरमी के पास टिकटें बुक करवाई थीं।

    एक टिकट के 1.46 लाख रुपये वसूले गए थे। पूर्व सरपंच जगसीर सिंह के अनुसार उसके बेटे की बीती 22 अगस्त को कनाडा की फ्लाइट थी, लेकिन फ्लाइट से कुछ दिन पहले उसे टिकट जाली होने का शक हुआ था, क्योंकि टिकट पर कोई भी मुहर नहीं थी। पड़ताल करने टिकट जाली पाई गई। उसने तेजिंदरपाल सिंह खुरमी के पास जाकर बात की तो उसने कहा कि उसके साथ ठगी हो गई है। कोई बात नहीं आपके पैसे वापस कर देंगे। इसके बाद किसी तरह से उसने 1.75 लाख रुपये की नई टिकट लेकर अपने बेटे को कनाडा भेजा।

    48 जाली टिकटें देकर करीब 62 लाख ठगे

    इस उपरांत पड़ताल की गई तो पाया गया कि तेजिंदरपाल ने अकेले उसके साथ ही नहीं, बल्कि और भी बहुत लोगों के साथ धोखाधड़ी की है। बाद में यह भी पता चला कि तेजिंदरपाल सिंह ने अपना मकान भी बेच दिया है और वह विदेश भागने की फिराक में है।

    इसके उपरांत उन्होंने एसएसपी के पास शिकायत दी। थाना कोतवाली पुलिस की जांच में पता चला कि तेजिंदर सिंह ने कई लोगों को कनाडा की 48 जाली टिकटें देकर करीब 62 लाख रुपये की ठगी की है। इसके बाद पुलिस ने तेजिंदरपाल सिंह खुरमी के खिलाफ धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

    यह भी पढ़ें- Sukhpal Khaira Arrest: गिरफ्तारी के विरोध में गवर्नर से मिले कांग्रेस नेता, बोले- बदलाखोरी से काम कर रही सरकार