शोक में डूबे जसदीप गिल गुरिंदर सिंह ढिल्लों के साथ पहुंचे गुरदासपुर, दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का लगा तांता
डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास (Radha Swami Satsang Beas) के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों (Gurinder Singh Dhillon) और डेरे के उत्तराधिकारी जसदीप सिंह गिल (Jasdeep Singh Gill) सोमवार को गुरदासपुर (Gurdaspur News) पहुंचे। यहां जसदीप सिंह गिल के नाना को श्रद्धांजलि अर्पित की। बता दें कि श्रद्धांजलि समारोह में विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा और विभिन्न गणमान्य लोगों ने भी भाग लिया।

जागरण संवाददाता, गुरदासपुर। डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास (Radha Swami Satsang Beas) के उत्तराधिकारी जसदीप सिंह गिल (Jasdeep Singh Gill) के गुरदासपुर निवासी नाना का गत छह मार्च को निधन हो गया था। उनकी अंतिम अरदास के लिए उनके जेल रोड पर स्थित निवास पर सोमवार को श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया।
गुरिंदर सिंह ढिल्लों और जसदीप गिल भी हुए शामिल
उसमें डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास (Radha Swami Satsang Beas) के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों (Gurinder Singh Dhillon) और डेरे के उत्तराधिकारी जसदीप सिंह गिल (Jasdeep Singh Gill) विशेष रूप से पहुंचे। इसके अलावा विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा और विभिन्न गणमान्य लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
यह भी पढ़ें- किसने संभाली थी सबसे ज्यादा दिनों तक डेरे की गद्दी? गुरिंदर सिंह ढिल्लों लिस्ट में तीसरे नंबर पर; पढ़ें पूरा इतिहास
काबिले जिक्र है कि जैसे ही क्षेत्र के लोगों को पता चला कि डेरे के दोनों प्रमुख गुरदासपुर में पहुंच रहे हैं तो गुरदासपुर-अमृतसर रोड पर उसमें डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास (Radha Swami Satsang Beas) के सत्संग घर और बाद में जेल रोड पर स्थित जसदीप सिंह गिल (Jasdeep Singh Gill) के नाना के निवास के बाहर श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहा।
काफी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु
अपने नाना को श्रद्धांजलि देने पहुंचे डेरा ब्यास के उत्तराधिकारी जसदीप सिंह गिल।
गुरिंदर सिंह ढिल्लों और जसदीप गिल ने अर्पित की श्रद्धांजलि
यह भी पढ़ें- गुरिंदर सिंह ढिल्लों का एक और बड़ा फैसला, खत्म किया राधा स्वामी डेरा ब्यास में VIP कल्चर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।