Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शोक में डूबे जसदीप गिल गुरिंदर सिंह ढिल्लों के साथ पहुंचे गुरदासपुर, दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का लगा तांता

    Updated: Tue, 11 Mar 2025 09:15 AM (IST)

    डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास (Radha Swami Satsang Beas) के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों (Gurinder Singh Dhillon) और डेरे के उत्तराधिकारी जसदीप सिंह गिल (Jasdeep Singh Gill) सोमवार को गुरदासपुर (Gurdaspur News) पहुंचे। यहां जसदीप सिंह गिल के नाना को श्रद्धांजलि अर्पित की। बता दें कि श्रद्धांजलि समारोह में विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा और विभिन्न गणमान्य लोगों ने भी भाग लिया।

    Hero Image
    अपने नाना को श्रद्धांजलि देने डेरा ब्यास के उत्तराधिकारी जसदीप सिंह गिल गुरिंदर सिंह ढिल्लों के साथ पहुंचे। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गुरदासपुर। डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास (Radha Swami Satsang Beas) के उत्तराधिकारी जसदीप सिंह गिल (Jasdeep Singh Gill) के गुरदासपुर निवासी नाना का गत छह मार्च को निधन हो गया था। उनकी अंतिम अरदास के लिए उनके जेल रोड पर स्थित निवास पर सोमवार को श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरिंदर सिंह ढिल्लों और जसदीप गिल भी हुए शामिल

    उसमें डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास (Radha Swami Satsang Beas) के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों (Gurinder Singh Dhillon) और डेरे के उत्तराधिकारी जसदीप सिंह गिल (Jasdeep Singh Gill) विशेष रूप से पहुंचे। इसके अलावा विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा और विभिन्न गणमान्य लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

    यह भी पढ़ें- किसने संभाली थी सबसे ज्यादा दिनों तक डेरे की गद्दी? गुरिंदर सिंह ढिल्लों लिस्ट में तीसरे नंबर पर; पढ़ें पूरा इतिहास

    काबिले जिक्र है कि जैसे ही क्षेत्र के लोगों को पता चला कि डेरे के दोनों प्रमुख गुरदासपुर में पहुंच रहे हैं तो गुरदासपुर-अमृतसर रोड पर उसमें डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास (Radha Swami Satsang Beas) के सत्संग घर और बाद में जेल रोड पर स्थित जसदीप सिंह गिल (Jasdeep Singh Gill) के नाना के निवास के बाहर श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहा।

    काफी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

    गौरतलब है कि डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास (Radha Swami Satsang Beas) के उत्तराधिकारी जसदीप सिंह गिल (Jasdeep Singh Gill) का ननिहाल गुरदासपुर में है। पहले वे गुरदासपुर के गांव नवां पिंड सरदारा में रहते थे, लेकिन अब पिछले 10-15 साल से गुरदासपुर के जेल रोड पर शिफ्ट हो चुके थे।

    अपने नाना को श्रद्धांजलि देने पहुंचे डेरा ब्यास के उत्तराधिकारी जसदीप सिंह गिल।

    सोमवार को उनके अंतिम अरदास कार्यक्रम में उनके साथ डेरे के प्रमुख गुरिंदर सिंह ढिल्लों (Gurinder Singh Dhillon) भी पहुंचे। उक्त दोनों पहले गुरदासपुर अमृतसर बाईपास पर स्थित डेरा ब्यास के सत्संग घर में पहुंचे। वहां पर पहले से ही काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंच चुके थे।

    गुरिंदर सिंह ढिल्लों और जसदीप गिल ने अर्पित की श्रद्धांजलि

    श्रद्धालुओं को दर्शन देने के बाद गुरिंदर सिंह ढिल्लों (Gurinder Singh Dhillon) और जसदीप गिल (Jasdeep Singh Gill) जेल रोड पर स्थित बलबीर सिंह के निवास स्थान पर पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान डेरे के श्रद्धालु जेल रोड पर भी उनके दर्शनों के लिए पहुंचे हुए थे।

    हालांकि, सुरक्षा के मद्देनजर किसी को भी श्रद्धांजलि समारोह में जाने की अनुमति नहीं दी गई। सुरक्षा के प्रबंध इतने कड़े थे कि किसी को फोटो तक नहीं लेने दिया गया।

    यह भी पढ़ें- गुरिंदर सिंह ढिल्लों का एक और बड़ा फैसला, खत्म किया राधा स्वामी डेरा ब्यास में VIP कल्चर