गुरदासपुर में नशे की ओवरडोज से युवक की मौत, बंद पड़े सरकारी क्वार्टर में मिला शव
गुरदासपुर में सरकारी कॉलेज के बंद क्वार्टरों में एक 20 वर्षीय युवक का शव मिला। आशंका है कि उसकी मौत नशे की ओवरडोज से हुई है। युवक की पहचान रोहित के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इलाके के लोगों ने पहले भी यहां नशा करने वालों की शिकायत की थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

जागरण संवाददाता, गुरदासपुर। सरकारी कॉलेज के बंद पड़े रिहायशी क्वार्टरों से संदिग्ध हालत में 20 वर्षीय युवक का शव मिला है। युवक की मौत नशे की ओवरडोज से होने का संदेह जताया जा रहा है। शव के पास खून व सरिंज पड़ी मिली है। मृतक की पहचान रोहित के तौर पर हुई है, जो अपने राजस्थान के रहने वाले परिवार के साथ लंबे समय से गुरदासपुर में रह रहा था। मृतक पुराने कपड़े बेचने का काम करता था।
सैर करने गया फिर लौटकर नहीं आया
मृतक रोहित कुमार के भाई दीपक कुमार ने बताया कि रोहित सोमवार को ही गुजरात से आया था। रात को खाना खाने के बाद वह सैर के लिए चला गया, लेकिन लौट कर नहीं आया।
मंगलवार को उन्हें सूचना मिली कि उसका शव सरकारी कॉलेज के बंद पड़े रिहायशी क्वार्टरों में पड़ा है। उसने बताया कि परिवार को इस बात की कोई जानकारी नहीं थी कि वह नशा करता है। उसे कुछ युवकों का फोन आता था, जिसके बाद वह घर से निकल जाता था।
पहले भी मिलती रही है शिकायतें
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं इलाका निवासी बिट्टू शर्मा ने बताया कि इन क्वार्टरों में पहले भी नशेड़ियों के बैठे रहने की शिकायतें की गई थी। उसके बाद से पुलिस मुलाजिम यहां पर लगातार चक्कर लगाते रहते हैं। देर रात अंधेरे का फायदा उठाकर नशेड़ी यहां आकर नशा करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।