Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरदासपुर में नशे की ओवरडोज से युवक की मौत, बंद पड़े सरकारी क्वार्टर में मिला शव

    Updated: Tue, 06 May 2025 03:05 PM (IST)

    गुरदासपुर में सरकारी कॉलेज के बंद क्वार्टरों में एक 20 वर्षीय युवक का शव मिला। आशंका है कि उसकी मौत नशे की ओवरडोज से हुई है। युवक की पहचान रोहित के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इलाके के लोगों ने पहले भी यहां नशा करने वालों की शिकायत की थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

    Hero Image
    सरकारी कॉलेज के बंद पड़े रिहायशी क्वार्टरों से मिला युवक का शव (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, गुरदासपुर। सरकारी कॉलेज के बंद पड़े रिहायशी क्वार्टरों से संदिग्ध हालत में 20 वर्षीय युवक का शव मिला है। युवक की मौत नशे की ओवरडोज से होने का संदेह जताया जा रहा है। शव के पास खून व सरिंज पड़ी मिली है। मृतक की पहचान रोहित के तौर पर हुई है, जो अपने राजस्थान के रहने वाले परिवार के साथ लंबे समय से गुरदासपुर में रह रहा था। मृतक पुराने कपड़े बेचने का काम करता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैर करने गया फिर लौटकर नहीं आया

    मृतक रोहित कुमार के भाई दीपक कुमार ने बताया कि रोहित सोमवार को ही गुजरात से आया था। रात को खाना खाने के बाद वह सैर के लिए चला गया, लेकिन लौट कर नहीं आया।

    मंगलवार को उन्हें सूचना मिली कि उसका शव सरकारी कॉलेज के बंद पड़े रिहायशी क्वार्टरों में पड़ा है। उसने बताया कि परिवार को इस बात की कोई जानकारी नहीं थी कि वह नशा करता है। उसे कुछ युवकों का फोन आता था, जिसके बाद वह घर से निकल जाता था।

    पहले भी मिलती रही है शिकायतें

    पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं इलाका निवासी बिट्टू शर्मा ने बताया कि इन क्वार्टरों में पहले भी नशेड़ियों के बैठे रहने की शिकायतें की गई थी। उसके बाद से पुलिस मुलाजिम यहां पर लगातार चक्कर लगाते रहते हैं। देर रात अंधेरे का फायदा उठाकर नशेड़ी यहां आकर नशा करते हैं।

    ये भी पढ़ें- Punjab Crime: फरीदकोट में पैसों के विवाद से परेशान युवक ने की आत्महत्या, नहर से बरामद हुआ शव; 3 आरोपियों पर केस दर्ज

    ये भी पढ़ें- सीवरेज प्लांट की कर रहे थे सफाई, तभी जहरीली गैस से तीन लोगों की चली गई जान, बठिंडा के रामा मंडी में दर्दनाक हादसा