Punjab Crime: फरीदकोट में पैसों के विवाद से परेशान युवक ने की आत्महत्या, नहर से बरामद हुआ शव; 3 आरोपियों पर केस दर्ज
पंजाब (Punjab News) के फरीदकोट (Faridkot Suicide Case) में पैसों के लेनदेन से परेशान होकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। मृतक जगदीप सिंह के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें तीन लोगों को नामजद किया गया है। बता दें कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

जागरण संवाददाता, फरीदकोट। Punjab Crime: पैसों के लेन-देन के चलते धमकियां चलने के कारण एक नौजवान द्वारा आत्महत्या करने के मामले में पुलिस द्वारा उसके स्वजनों की शिकायत पर तीन व्यक्तियों को नामजद किया गया है। फिलहाल इस मामले में किसी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
नहर से बरामद हुआ शव
उल्लेखनीय है कि स्थानीय बाजीगर बस्ती निवासी जगदीप सिंह गत एक मई को घर से बिना बताए कहीं चला गया था। जिसके पश्चात उसके स्वजनों द्वारा उसकी तलाश शुरू कर दी गई है थी और पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई थी।
यह भी पढे़ं- जालंधर में PNB बैंक से कैश ले जा रहा था कर्मचारी, तभी सिक्योरिटी गार्ड से हो गई बड़ी गलती...चारों ओर बिखर गया खून
जबकि गत दिवस उसका शव स्थानीय नहर से बरामद हुआ है। जिसके पश्चात उसके स्वजनों द्वारा की गई शिकायत के आधार पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इस संबंध में मृतक जगदीप सिंह के भाई गुरदीप सिंह पुत्र जीत सिंह द्वारा पुलिस को दर्ज करवाई गई शिकायत के अनुसार जगदीप सिंह कुआरा था और एक निजि बैंक में कार्यरत था।
पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ दर्ज किया केस
शिकायत के अनुसार मृतक जगदीप सिंह का गांव संगु रोमाणा निवासी गगनदीप सिंह पुत्र हरनेक सिंह, तलवंडी भाई निवासी जश्नदीप सिंह पुत्र जसविंदर सिंह तथा जतिंदर चौक निवासी अंकुश पुत्र गुरप्रीत मनचंदा के साथ पैसों का लेनदेन था। जिसके चलते वह अक्सर उसके भाई को धमकियां देते रहते थे।
इसी चलते वह इन धमकियों से तंग होकर गत 1 मई को घर से चला गया और उसने आत्महत्या कर ली। उधर इस संबंध में एएसआई इकबाल सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा उक्त तीनों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर अगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।