जालंधर में बैंक से कैश ले जा रहा था कर्मचारी, तभी सिक्योरिटी गार्ड से हो गई बड़ी गलती...चारों ओर खून ही खून
जालंधर (Jalandhar News) में भगत सिंह चौक के पास पीएनबी बैंक के बाहर एक सुरक्षा गार्ड की राइफल गिरने से गोली चल गई। गोली लगने से कैश ले जा रहे व्यक्ति घायल हो गए। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। घटना से इलाके में दहशत फैल गई। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जागरण संवाददाता, जालंधर। जालंधर (Jalandhar News) के थाना तीन के अंतर्गत आते भगत सिंह चौक से रेलवे रोड पर स्थित पीएनबी बैंक के बाहर कैश ले जाते समय सिक्योरिटी गार्ड के हाथ से 12 बोर की राइफल गिरने से गोली चल गई। गोली चलने से कैश ले जाने वाले कैश लीडर के पैर में छर्रे लग गए।
पूरे इलाके में दहशत का माहौल
जिससे वह घायल हो गया, इलाज के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। गोली चलने की सूचना मिलते ही इलाके में दहशत का माहौल बन गया। इसके बाद मौके पर पहुंची थाना तीन की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- पहलगाम के बाद पंजाब को दहलाने की थी तैयारी! ISI समर्थित आतंकी नेटवर्क का भंडाफोड़; 2 IED और 5 हैंड ग्रेनेड बरामद
पुलिस ने मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किया, तो सामने आया कि कैश ले जाते समय सिक्योरिटी गार्ड के हाथ से 12 बोर की राइफल नीचे गिर गई थी, जिससे यह हादसा हुआ। मौके पर पहुंचे एसीपी नार्थ आतिश भाटिया ने बताया कि रेलवे रोड पर पीएनबी बैंक की चेस्ट ब्रांच है। इस ब्रांच में से रोजाना बड़े स्तर पर कैश की आवाजाही रहती है।
सिक्योरिटी गार्ड के हाथ से राइफल गिरने से हुआ हादसा
जिससे रोजाना कैश में यहां से कैश लेकर अलग-अलग ब्रांचो में लेकर जाती है। इसी के चलते आज मंगलवार सुबह 10:00 बजे के करीब एक वन कैश लेकर जा चुकी थी दूसरी जब जाने लगी तो उसके साथ तैनात सिक्योरिटी गार्ड के हाथ से 12 बोर की राइफल नीचे गिर गई।
राइफल नीचे गिरने से कैश लीडर वरुण के पैर के पास गोली के छर्रे लग गए। इसके बाद उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
यह भी पढ़ें- 'ये दशकों का झगड़ा है... केंद्र का सहयोग करें', SYL विवाद को लेकर हरियाणा-पंजाब को सुप्रीम कोर्ट ने दिए निर्देश
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।