Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीवरेज प्लांट की कर रहे थे सफाई, तभी जहरीली गैस से तीन लोगों की चली गई जान, बठिंडा के रामा मंडी में दर्दनाक हादसा

    Updated: Tue, 06 May 2025 02:41 PM (IST)

    पंजाब के बठिंडा में बड़ा हादसा हो गया गुरु गोबिंद सिंह रिफाइनरी में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की सफाई करते समय तीन लोगों की गैस चढ़ने से मौत हो गई। मृतकों को एम्स में भर्ती कराया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। इलाके में अचानक तीन मौतें हो जाने से हड़कंप मच गया।

    Hero Image
    Bhatinda News: सीवरेज प्लांट की सफाई करते समय तीन लोगों की दर्दनाक मौत

    जागरण संवाददाता, बठिंडा। रिफाइनरी की रामसरा रोड पर स्थित टाउनशिप में मंगलवार को एक दुखदायक घटना घटित हुई। टाउनशिप में ठेकेदार कंपनी के 4 कर्मचारियों की तरफ से एसटीपी की सफाई चल रही थी। इस दौरान 4 कर्मियों को सांस लेने में दिक्कत महसूस होने लगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना मिलने पर सेहत व सुरक्षा टीम मौके पर पहुंची और प्रभावितों को तुरंत बठिंडा एम्स में ले जाया गया। इस बाबत घटना की सूचना प्रबंधन की तरफ से तुरंत जिला प्रशासन को दी गई। काफी प्रयास के बावजूद तीन कर्मियों को बचाया नहीं जा सका, जबकि एक ही हालत स्थिर बनी हुई है। मृतकों की पहचान, सुखपाल सिंह, राजविंदर सिंह व अस्तर अली के रूप से हुई है। जबकि चौथे कृष्ण कुमार की हालत खतरे से बाहर है।