Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anantnag Accident: गुरदासपुर का सैनिक अनंतनाग में बलिदान, सैन्‍य सम्‍मान के साथ किया गया अंतिम संस्‍कार

    Updated: Sun, 05 May 2024 04:37 PM (IST)

    Anantnag Accident अनंतनाग में पंजाब के गुरदासपुर का जवान बलिदान हो गया। बलिदानी का सैन्य सम्मान के साथ उनके पैतृत गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया। शहीद लांस नायक गुरप्रीत सिंह पुत्र लखविंदर सिंह 19 आरआर अनंतनाग में तैनात था। अनंतनाग में आतंकियों की गतिविधि का इनपुट मिलने के बाद सैना के जवान सर्च ऑपरेशन चला रहे थे। इस दौरान उनकी गाड़ी अचानक खाई में जा गिरी।

    Hero Image
    पंजाब के गुरदासपुर का सैनिक अनंतनाग में बलिदान

    जागरण संवाददाता, गुरदासपुर। गुरदासपुर जिले के गांव सरावां का सैनिक अनंतनाग में हुए हादसे के दौरान बलिदान हो गया। रविवार को बलिदानी का सैन्य सम्मान के साथ उनके पैतृत गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया।

    शहीद लांस नायक गुरप्रीत सिंह पुत्र लखविंदर सिंह 19 आरआर अनंतनाग में तैनात था। शहीद को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के अलावा सैकड़ों लोग पहुंचे।

    सर्च ऑपरेशन के दौरान खाई में गिरी गाड़ी

    जानकारी के अनुसार अनंतनाग में आतंकियों की गतिविधि का इनपुट मिलने के बाद सैना के जवान सर्च ऑपरेशन चला रहे थे। इस दौरान उनकी गाड़ी अचानक खाई में जा गिरी। हादसे में आठ जवान जख्मी हो गए, जबकि गुरदासपुर के गांव सरावां निवासी लांस नायक गुरप्रीत सिंह शहीद हो गए। उनका रविवार दोपहर बाद पैतृक गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Anantnag Accident: अनियंत्रित होकर सैन्य वाहन खाई में गिरा, एक जवान बलिदान; नौ घायल

    पूरे गांव में शोक की लहर

    गुरप्रीत सिंह अपने पीछे दो मासूम बच्चे छोड़ गए हैं। पूरे इलाके में शोक की लहर पाई जा रही है। उनके अंतिम संस्कार के मौके पर विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा, पंजाब हेल्थ सिस्टम कॉर्पोरेशन के चेयरमैन रमन बहल, भाजपा नेता बघेल सिंह, सैन्य भलाई कार्यालय से अश्विनी सिंह, रूपिंदर सिंह, हरजिंदर सिहं, बिक्रमजीत सिंह आदि मौजूद थे।

    यह भी पढ़ें: Bathinda Accident: दो कारों की टक्कर में एक की मौत, छह घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज