Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anantnag Accident: अनियंत्रित होकर सैन्य वाहन खाई में गिरा, एक जवान बलिदान; नौ घायल

    दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के वेरीनाग में एक सैन्य वाहन हादसे का शिकार हो गया। ये हादसा शनिवार को हुआ जब चालक से अनियंत्रित होकर वाहन एक खाई में गिर गया। इस हादसे में एक जवान बलिदान हो गया जबकि नौ जवानों की हालत स्थिर बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलने ही स्थानीय निवासी पुलिस और सैन्य जवान ने राहत बचाव कार्य चलाया।

    By naveen sharma Edited By: Deepak Saxena Updated: Sun, 05 May 2024 12:23 AM (IST)
    Hero Image
    अनियंत्रित होकर सैन्य वाहन खाई में गिरा, एक जवान बलिदान (फाइल फोटो)।

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के वेरीनाग में शनिवार को एक सैन्य वाहन चालक के नियंत्रण से बाहर होकर खाई में जा गिरा। इस हादसे में एक सैन्यकर्मी बलिदान हो गया, जबकि नौ जवान घायल हो गए। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनियंत्रित होकर खाई में गिरा वाहन

    बलिदान व घायल जवान सेना की 19 आरआर बटालियन के हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह हादसा बटागुंड-वेरीनाग सड़क पर हुआ है। सैन्य वाहन एक तीखे मोड़ पर चालक के नियंत्रण से बाहर होकर खाई में जा गिरा। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय निवासी, पुलिस व सेना जवान घटनास्थल पर पहुंच गए और राहत व बचाव अभियान शुरू कर दिया।

    ये भी पढ़ें: Firing in Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में वायुसेना के वाहन पर घात लगाकर हमला, एक जवान बलिदान, चार घायल

    एक जवान बलिदान, नौ की हालत स्थिर

    उन्होंने खाई में गिरे वाहन में फंसे जवानों को बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने एक घायल जवान को मृत घोषित कर दिया, जबकि नौ अन्य घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है। बलिदानी और घायल जवान सेना की 19आरआर से संबधित हैं।

    ये भी पढ़ें: Jammu Police: सांबा पुलिस ने दो नशा तस्करों को किया गिरफ्तार, दो कुख्यातों पर पीएसए लगाकर भेजा जेल