Move to Jagran APP

Firing in Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में वायुसेना के वाहन पर घात लगाकर हमला, एक जवान बलिदान, चार घायल

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में शनिवार शाम पुंछ जिले में आतंकवादियों ने एक सेना के वाहन पर गोलीबारी कर दी। आतंकियों के इस हमले में पांच जवान जख्मी हो गए जिसमें से एक जवान की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं चार अभी भी घायल हैं। आतंकियों की तलाश की जा रही है। हमला शाम छह बजे के करीब हुआ है।

By Agency Edited By: Deepak Saxena Published: Sat, 04 May 2024 07:42 PM (IST)Updated: Sun, 05 May 2024 04:39 AM (IST)
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सुरक्षा वाहन पर गोलीबारी।

पीटीआई, जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में शनिवार को आतंकवादियों ने भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के एक वाहन समेत दो वाहनों पर गोलीबारी की। इस हमले में पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गए, जिनमें से एक जवान की इलाज के दौरान मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि हमला शाम को शशिधर के पास हुआ जब वाहन जिले के सुरनकोट इलाके में सनाई टॉप की ओर जा रहे थे।

पांच जवान घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। अधिकारियों ने बताया कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया। आतंकवादियों का पता लगाने और उन्हें मार गिराने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी और घेराबंदी अभियान शुरू किया गया है।

इलाज के दौरान एक जवान का बलिदान

वायुसेना अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों के साथ आगामी गोलीबारी में वायु योद्धाओं ने जवाबी गोलीबारी करके लड़ाई लड़ी। इस हमले में पांच IAF कर्मियों को गोली लग गई और उन्हें तत्काल चिकित्सा के लिए निकटतम सैन्य अस्पताल ले जाया गया। वहीं, एक वायु योद्धा की बाद में चोटों के कारण मृत्यु हो गई। स्थानीय सुरक्षा बलों द्वारा आगे की कार्रवाई जारी है।

अधिकारियों ने कहा कि अनंतनाग-राजौरी लोकसभा क्षेत्र में मतदान से तीन हफ्ते पहले आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में भारतीय वायु सेना (आईएएफ) सहित दो सुरक्षा वाहनों पर घात लगाकर हमला किया। इस हमले में पांच सैनिक घायल हो गए। पुंछ अनंतनाग-राजौरी संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है जहां 25 मई को छठे चरण में मतदान होना है।

वायुसेना ने कही ये बात

वायुसेना ने अपनी एक्स पोस्ट पर कहा कि शाम को शशिधर के पास आतंकवादियों ने भारतीय वायुसेना के एक वाहन सहित दो वाहनों पर गोलीबारी की, जिसमें पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में शाहसितार के पास आतंकवादियों ने भारतीय वायु सेना के वाहन काफिले पर हमला किया। स्थानीय सैन्य इकाइयों द्वारा क्षेत्र में घेराबंदी और तलाशी अभियान जारी है। काफिले को सुरक्षित कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

इन्होंने शोक व्यक्त किया

कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकवादी हमले में भारतीय वायु सेना के कर्मियों की मौत पर शोक व्यक्त किया। एक्स पर एक पोस्ट में खड़गे ने लिखा, 'जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारतीय वायुसेना के वाहन पर हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले से बेहद दुखी हूं। हम इस कायरतापूर्ण आतंकी हमले की कड़ी और स्पष्ट रूप से निंदा करते हैं और आतंकवाद के खिलाफ देश के साथ खड़े हैं।''

वहीं, राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा कि जम्मू कश्मीर के पुंछ में हमारी सेना के काफिले पर कायराना और दुस्साहसी आतंकी हमला बहुत ही शर्मनाक है, दुखद है। शहीद जवान को मैं अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनके शोकसंतप्त परिजनों को संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। हमले में घायल जवानों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं।

21 दिसंबर को हमला करने वाले समूह का ही हाथ होने का अंदेशा

उन्होंने कहा कि वाहन जिले के सुरनकोट इलाके में पास के सनाई टॉप की ओर जा रहे थे, उन्होंने आतंकवादियों के उसी समूह के शामिल होने का संदेह जताया, जिन्होंने पिछले साल 21 दिसंबर को बुफलियाज से सटे सैनिकों पर घात लगाकर हमला किया था, जिसमें चार सैनिक मारे गए थे और अन्य सैनिक घायल हुए थे।

सुरक्षाबलों को तलाशी अभियान जारी

अधिकारियों ने कहा कि सेना के ट्रक को आतंकवादियों की गोलीबारी का सबसे बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ा, जो एके असॉल्ट राइफलों से लैस थे और माना जाता है कि वे पास के जंगलों में भाग गए थे। उन्होंने बताया कि सेना और पुलिस को इलाके में भेजा गया है और आतंकवादियों का पता लगाने और उन्हें मार गिराने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी और घेराबंदी अभियान शुरू किया गया है।

संदिग्ध व्यक्तियों की आवाजाही के बारे में इनपुट मिलने के बाद अर्धसैनिक बलों की सहायता से पुलिस ने शुक्रवार से पुंछ शहर में तलाशी ली। हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि ऑपरेशन के दौरान किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया।

आतंक के नए केंद्र

राजौरी और पुंछ क्षेत्र पिछले कुछ वर्षों में आतंक के नए केंद्र बन चुके हैं। आतंकी वारदात को अंजाम देकर घने जंगल में छिप जाते हैं। आशंका है कि आतंकियों ने घने जंगल के भीतर ठिकाने बना लिए हैं। यही वजह है कि सुरक्षाबलों को इस क्षेत्र में कोई बड़ी कामयाबी नहीं मिल पाई है।

राजौरी-पुंछ में हुए बड़े हमले

  • 22 अप्रैल, 2024- राजौरी के थन्नामंडी में सैन्य जवान के घर आतंकी हमला। जवान के भाई की हत्या।
  • 22 दिसंबर, 2023- पुंछ के टोपा पीर क्षेत्र में सैन्य वाहन पर हमला, सेना के चार जवान बलिदान।
  • 22-23 नवंबर, 2023- राजौरी के बाजीमाल क्षेत्र में मुठभेड़ में सेना के दो कैप्टन व तीन जवान बलिदान।
  • 5 मई, 2023- राजौरी के केसरी हिल क्षेत्र में आतंकी हमले में पांच जवान बलिदान।
  • 20 अप्रैल, 2023- पुंछ में सैन्य वाहन को घेरकर निशाना बनाया, जिसमें पांच जवान बलिदान।
  • एक जनवरी, 2023- राजौरी के ढांगरी गांव में आतंकियों ने सात ग्रामीणों की हत्या कर दी।

ये भी पढ़ें: 'चलो बुलावा आया है...' के जयकारों के साथ बदलते मौसम में भी मां वैष्णो देवी की यात्रा जारी, ये सुविधाएं रही प्रभावित

ये भी पढ़ें: Farooq Abdullah: 'हिंदुओं में डर पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं मोदी', एनसी प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने लगाए गंभीर आरोप


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.