Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'चलो बुलावा आया है...' के जयकारों के साथ बदलते मौसम में भी मां वैष्णो देवी की यात्रा जारी, ये सुविधाएं रही प्रभावित

    मां वैष्णो देवी की यात्रा बदलते मौसम के चलते प्रभावित हो रही है। वहीं आसमान में बादल छाए होने के साथ ही तेज हवाएं भी श्रद्धालुओं के विश्वास को हिला नहीं पा रही है। लगातार जारी तेज हवाओं के चलते कटड़ा से चलने वाली हेलीकॉप्टर सेवा बीच-बीच में प्रभावित रही। वहीं श्रद्धालुओं पारंपरिक मार्ग से आगे बढ़ते हुए दिखाई दिए।

    By Rakesh Sharma Edited By: Deepak Saxena Updated: Sat, 04 May 2024 04:43 PM (IST)
    Hero Image
    बदलते मौसम में भी मां वैष्णो देवी की यात्रा जारी।

    संवाद सहयोगी, कटड़ा। वर्तमान में पल-पल मौसम अपने रंग दिखा रहा है। इसके बावजूद मां वैष्णो देवी (Maa Vaishno Devi) की यात्रा पूरी तरह से सुचारु है। शनिवार को दिनभर एक ओर जहां आसमान पर बादलों का जमघट लग रहा तो दूसरी और लगातार तेज हवाएं चलती रही। इस बीच मां वैष्णो देवी की यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को दिन भर बीच-बीच में हल्की बारिश का सामना करना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेज हवाओं के चलते हेलीकॉप्टर सेवा रही प्रभावित

    श्रद्धालु सुहावने मौसम के बीच निरंतर मां वैष्णो देवी भवन की ओर रवाना होते रहे। वहीं, लगातार जारी तेज हवाओं के चलते कटड़ा से चलने वाली हेलीकॉप्टर सेवा बीच-बीच में प्रभावित रही लेकिन भवन मार्ग पर चलने वाली बैटरी कार सेवा के साथ ही मां वैष्णो देवी भवन तथा भैरव घाटी के मध्य चलने वाली रोपवे केवल कार सेवा आम दिनों की तरह सुचारू रही।

    सुरक्षा व्यवस्था लगातार मुस्तैद

    श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी यात्रा के दौरान इन सेवाओं का लाभ उठाया। वहीं, मां वैष्णो देवी के सभी मार्गों पर आपदा प्रबंधन दल के साथ ही श्राइन बोर्ड प्रशासन पुलिस विभाग सीआरपीएफ के अधिकारी जवान तैनात हैं और लगातार मां वैष्णो देवी की यात्रा पर निगाह रखे हुए हैं।

    तीन मई को पहुंचे 29500 श्रद्धालु

    फिलहाल मां वैष्णो देवी के सभी मार्ग पूरी तरह से सुचारू है और श्रद्धालु बिना किसी परेशानी की अपनी मां वैष्णो देवी की यात्रा जारी रखे हुए हैं। बीते 3 मई को 29,500 श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगाई थी तो वहीं 4 मई शनिवार बाद दोपहर 2 बजे तक 17,800 श्रद्धालु अपना पंजीकरण करवा कर मां वैष्णो देवी भवन की ओर प्रस्थान कर चुके थे और श्रद्धालुओं का लगातार आना जारी था।

    ये भी पढ़ें: टेरर फंडिंग मामले में तिहाड़ में बंद अलगाववादी का भाई भी चुनावी रण में, मुनीर ने बारामूला से भरा नामांकन; ये है एजेंडा

    तय रेट से ज्यादा वसूल रहे ऑटो चालक

    श्रद्धालुओं को प्रशासन द्वारा कटरा के मुख्य बस अड्डा से करीब एक किलोमीटर दूर निर्माणधीन बस अड्डा पर रोका जा रहा है, जिसको लेकर श्रद्धालुओं को या तो पैदल बुजुर्ग बच्चों के साथ सामान उठाकर मुख्य बस अड्डा पर परेशानियां झेलते हुए पहुंचना पड़ रहा है या फिर ऑटो चालकों का सहारा लेना पड़ रहा है। जो तय रेट से कई गुना अधिक रेट लगातार श्रद्धालुओं से वसूल रहे हैं। लगातार श्रद्धालुओं को इन ऑटो चालकों के साथ अन्य वाहनों द्वारा लूटा जा रहा है।

    जल्द ही वाहनों की आवाजाही के लिए खोला जाएगा ये मार्ग

    श्रद्धालुओं से अधिक रेट वसूलने को लेकर पुलिस हो या फिर प्रशासन भलीभांति परिचित है। किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की जा रही है। हालांकि बीते माह इस महत्वपूर्ण सर्कुलर मार्ग को दुरुस्त कर दिया गया था और हल्के वाहन लगातार इस मार्ग पर चल रहे हैं और प्रशासन ने कहा था कि जल्द ही बसों की आवाजाही के लिए यह मार्ग खोल दिया जाएगा।

    कटड़ा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष विमल हिंदू ने कहा कि जल्द ही एसडीएम कटड़ा के साथ मुलाकात की जाएगी और इसे महत्वपूर्ण सर्कुलर मार्ग पर बसों की आवाजाही के लिए कहा जाएगा। जिससे जल्द से जल्द श्रद्धालु हो या फिर स्थानीय निवासियों की परेशानियां दूर हो सके, इसकी भरपूर कोशिश की जाएगी।

    ये भी पढ़ें: कुपवाड़ा में जमानत पर रिहा दाे नशा तस्करों को पहनाया जीपीएस, J&K पुलिस ने देश में पहली बार किया ट्रैकर का ऐसा इस्तेमाल