Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Police: सांबा पुलिस ने दो नशा तस्करों को किया गिरफ्तार, दो कुख्यातों पर पीएसए लगाकर भेजा जेल

    Updated: Sat, 04 May 2024 10:12 PM (IST)

    नशीले पदार्थों की तस्करी और तस्करों पर लगाम लगाने के लिए सांबा पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। वहीं दो उन्य कुख्यात पर पीएसए के जहत कार्रवाई की है और उन्हें जेल भेजा है। पकड़े गए आरोपियों को कठुआ जिला जेल में बंद किया गया है। पुलिस लगातार तस्करों पर लगाम लगाने के लिए तलाशी अभियान चला रही है।

    Hero Image
    सांबा पुलिस ने दो नशा तस्करों को किया गिरफ्तार, दो कुख्यातों पर पीएसए लगाकर भेजा जेल।

    संवाद सहयोगी, सांबा। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने नशीले पदार्थों के तस्करों/आपूर्तिकर्ताओं के खिलाफ और आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के अपने अभियान में शनिवार को पुलिस थाना सांबा में दर्ज दो अलग-अलग एनडीपीएस मामलों में दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। वहीं, अन्य दो कुख्यात अपराधियों को सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत जेल भेजा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएसए के तहत हुई कार्रवाई

    पकड़े गए दोनों मादक पदार्थ तस्करों की पहचान कुलजीत सिंह निवासी जहांगीरपुरी, दिल्ली और सागर पुत्र निवासी अमृतसर पंजाब के रूप में हुई है। जिला पुलिस ने सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत दो कट्टर अपराधियों को हिरासत में लेकर जेल भेजा है। इन आरोपितों की पहचान राधे शाम उर्फ शामू निवासी शहजादपुर तहसील रामगढ़ जिला सांबा और शिव दयाल उर्फ सनी निवासी चोहाला कोठे, तहसील आरएस पुरा, जिला जम्मू के रूप में हुई है।

    ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir News: जम्मू के रामबन में इस कारण धंसी जमीन, जियोलॉजी टीम ने प्रारंभिक रिपोर्ट में किया खुलासा

    जिला जेल कठुआ में रखे गए गिरफ्तार हुए आरोपी

    उक्त दोनों आरोपित कई आपराधिक मामलों में सम्मिलित रहे है, जिससे सार्वजनिक शांति के लिए गंभीर खतरा पैदा हो गया है। आपराधिक गतिविधियों में उनकी बार-बार संलिप्तता के बाद एसएसपी सांबा की ओर से तैयार किए गए विस्तृत दस्तावेजों के आधार पर जिला मजिस्ट्रेट सांबा ने हिरासत के आदेश जारी किए गए थे। जिसके परिणामस्वरूप आरोपियों गिरफ्तार कर जिला जेल कठुआ में कैद किया गया है।

    ये भी पढ़ें: Firing in Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में वायुसेना के वाहन पर घात लगाकर हमला, पांच जवान घायल; आतंकियों की तलाश जारी

    comedy show banner