Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bathinda Accident: दो कारों की टक्कर में एक की मौत, छह घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज

    Updated: Sun, 05 May 2024 04:08 PM (IST)

    Road Accident in Bathinda बठिंडा के मानसा रोड पर स्थित गांव कोटफत्ता के एक भीषण सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में छह लोग घायल हो गए। सहारा टीम की मदद से सभी सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया। वहीं घायलों का इलाज चल रहा है जिनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

    Hero Image
    दो कारों की टक्कर में एक की मौत।

    जागरण संवाददाता, बठिंडा। मानसा रोड पर स्थित गांव कोटफत्ता के पास दो कारों की भीषण टक्कर हो गई, जिसमें कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि छह घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलने पर सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम के सदस्य विक्की कुमार एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इलाज के दौरान हुई मौत

    सड़क सुरक्षा फोर्स टीम के इंचार्ज एएसआई जगतार सिंह और थाना कोटफत्ता के एएसआई प्रीतम सिंह ने पहले ही सभी घायलों को बाहर निकाल लिया था और सहारा टीम की मदद से सभी सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया। जहां पर अस्पताल के डॉक्टरों ने वरजिंदर सिंह निवासी गांव मौड चरत सिंह को मृतक घोषित कर दिया।

    ये भी पढ़ें: Punjab News: फिर दिखी पाक की नापाक हरकत, खेतों में पड़ा मिला पाकिस्तानी ड्रोन; BSF ने कब्‍जे में ले शुरू की जांच

    घायल खतरे से बाहर

    वहीं, मनदीप कौर पत्नी गुरप्रीत सिंह, अरीन पुत्री हरप्रीत सिंह, जसपाल कौर पत्नी हरप्रीत सिंह, हरप्रीत सिंह पुत्र लखविंदर सिंह, लवलीन कौर पुत्र पुरुषोत्तम कुमार निवासी रेलवे रोड बरेटा और गुरसीरत कौर पुत्री हरप्रीत सिंह निवासी मौड चरत सिंह का इलाज चल रहा है और सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है। बताया जा रहा है कि घायल कार चालक शगुन डालने के लिए जा रहे थे, लेकिन रास्ते में दुर्घटना हो गई।

    ये भी पढ़ें: इंस्टाग्राम को लेकर शुरू हुआ विवाद, दो दर्जन से अधिक युवकों ने की तोड़फोड़; पुलिस ने कही ये बात