गुरदासपुर में अमित शाह का भगवंत मान पर निशाना, बोले- मुख्यमंत्री हैं या केजरीवाल के पायलट
गुरदासपुर में होने जा रही अमित शाह की रैली में वर्कर जुटने शुरू हो गए हैं। शाह की रैली को लेकर वर्करों में भी पूरा उत्साह बना हुआ है। शाह लगभग पोने दो ...और पढ़ें

गुरदासपुर, जागरण संवाददाता: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को गुरदासपुर में एक विशाल रैली को संबोधित किया। यहां उन्होंने कहा जब भी देश पर संकट आया, पंजाब ने लोगों की सुरक्षा की है। मौत की चिंता किए बिना पंजाबियों ने देश को हमेशा सुरक्षित रखा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर मैं पंजाब की जनता का धन्यवाद करने आया हूं।
अमित शाह ने रैली में पंजाब की आप सरकार और मुख्यमंत्री मान पर जमकर हमला बोला। अमित शाह ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार खोखले वादे करने वाली सरकार है। उन्होंने कहा कि पंबाज के सीएम का काम सिर्फ केजरीवाल को विमान मुहैया करवाना है। शाह ने कहा, कई बार तो मैं सोचता हूं कि ये सीएम हैं या केजरीवाल के पायलट।
शाह ने आगे कहा कि उनका (भगवंत मान) पूरा समय केजरीवाल के दौरे में जाता है। सीएम के पास कानून व्यवस्था के लिए समय नहीं है। शाह ने यह भी कहा कि पंजाब सरकार केजरीवाल की राजनीति के लिए विज्ञापन दे रही है।
उन्होंने कहा सीएम के पास कानून व्यवस्था के लिए समय नही है। पंजाब सरकार केजरीवाल की राजनीति के लिए विज्ञापन दे रहे हैं। पीएम मोदी ने देश को गौरव दिलवाने का काम किया है वे जहां जाते है मोदी-मोदी के नारे लगते है। वो भाजपा के लिए नही है देश के सम्मान में नारे हैं।
पंजाब किसानों का देश है। किसानों की फसल की खरीद भारत सरकार ने की है और किसान के खाते में सीधे पैसे जा रहे है। पंथ के सम्मान में मोदी सरकार में काम किया।
सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम
गुरदासपुर के एसएसपी दयामा हरीश कुमार ओमप्रकाश ने बताया कि गृहमंत्री की इस रैली को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा के लिहाज से चार पुलिस जिलों से पुलिस फोर्स मंगवाई गई है। इनमें गुरदासपुर, अमृतसर, पठानकोट व बटाला आदि जिलों से पुलिस मुलाजिम बुलाए गए हैं। रैली स्थल पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर रहेगी। इसके अलावा बम निरोधक दस्ता व डॉग स्क्वायड की टीमें भी तैनात रहेंगी।
भले ही देश के गृह मंत्री अमित शाह की रैली गुरदासपुर की दाना मंडी में होने जा रही है, मगर इससे पहले गुरदासपुर शहर में कुछ अन्य पार्टियों के नेताओं के भाजपा में शामिल होने की चर्चा शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।