Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab: अमित शाह की गुरदासपुर में रैली आज, BJP में शामिल हो सकते हैं दूसरी पार्टियों के कई नेता

    By Jagran NewsEdited By: Mohammad Sameer
    Updated: Sun, 18 Jun 2023 05:14 AM (IST)

    Punjab News लोकसभा चुनाव को अब करीब 8 से 9 महीने का समय शेष बचा है। ऐसे में मोदी सरकार में दूसरे नंबर के दिग्गज नेता अमित शाह की इस रैली को लेकर पंजाब ...और पढ़ें

    Hero Image
    देश के गृह मंत्री अमित शाह की गुरदासपुर में रैली आज।

    जागरण संवाददाता, गुरदासपुर: देश के गृह मंत्री अमित शाह के बहुचर्चित गुरदासपुर दौरे को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। इस हाईप्रोफाइल रैली के मद्देनजर पूरे सिविल व पुलिस प्रशासन ने दिन-रात एक किया हुआ है और सुरक्षा प्रबंधों में किसी किस्म की कोई खामी नहीं रहने दी जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि भाजपा की ओर से इस रैली को मोदी सरकार के नौ साल के सफल कार्यकाल के साथ जोड़ा गया है। इस रैली का नाम भी नौ साल बेमिसाल रखा गया है। दूसरी तरफ राजनीतिक हलकों में अमित शाह की इस रैली को 2024 के लोकसभा चुनाव के साथ जोडक़र देखा जा रहा है।

    लोकसभा चुनाव को अब करीब 8 से 9 महीने का समय शेष बचा है। ऐसे में मोदी सरकार में दूसरे नंबर के दिग्गज नेता अमित शाह की इस रैली को लेकर पंजाब भर के भाजपा नेता व समर्थकों में पूरा उत्साह देखने को मिल रहा है।

    काबिले जिक्र है कि, अमित शाह की अब तक की गुरदासपुर में यह पहली रैली होगी। उनके साथ देश के कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री व पंजाब के इंचार्ज विजय रुपानी के भी पहुंचने की संभावनाएं हैं।

    रैली का ओवरआल इंचार्ज जालंधर (उत्तरी) के दो बार के विधायक केडी भंडारी को बनाया गया है, जबकि पंजाब भाजपा के प्रधान अश्विनी शर्मा रैली की तैयारियों पर गहनता से नजर रखी जा रही है।

    चार जिलों के 1700 जवान तैनात

    गुरदासपुर के एसएसपी दयामा हरीश कुमार ओमप्रकाश ने बताया कि गृहमंत्री की इस रैली को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा के लिहाज से चार पुलिस जिलों से पुलिस फोर्स मंगवाई गई है । इनमें गुरदासपुर, अमृतसर, पठानकोट व बटाला आदि जिलों से पुलिस मुलाजिम बुलाए गए हैं। रैली स्थल पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर रहेगी। इसके अलावा बम निरोधक दस्ता व डॉग स्क्वायड की टीमें भी तैनात रहेंगी।

    एडीजीपी मोहनीश चावला विशेष तौर पर चंडीगढ़ से गुरदासपुर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लेने पहुंचे । रैली स्थल के नजदीक ही हेलीपैड भी बनाया गया है। इसके अलावा एक हेलीपैड तिब्बड़ी कैंट व दीनानगर में भी बनाया गया है।

    एक से डेढ़ बजे पहुंचेंगे शाह

    भाजपा के जिला प्रधान शिवबीर सिंह राजन के मुताबिक शाह की रैली तो सुबह से ही शुरू हो जाएगी, लेकिन अमित शाह एक से डेढ़ बजे के बीच रैली स्थल पर पहुंच जाएंगे। जिसके बाद वह लोगों को संबोधित करेंगे।

    दूसरी पार्टियों के नेताओं के बीजेपी में शामिल होने की संभावना

    भले ही देश के गृह मंत्री अमित शाह की रैली गुरदासपुर की दाना मंडी में होने जा रही है, मगर इससे पहले गुरदासपुर शहर में कुछ अन्य पार्टियों के नेताओं के भाजपा में शामिल होने की चर्चा शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

    लोगों का कहना है कि आज अन्य पार्टियों के कुछ बड़े नेता भाजपा में शामिल हो सकते है, जबकि आज कौन से चेहरे भाजपा में शामिल होंगे, इसका खुलासा मौके पर ही होगा। सूत्रों का कहना है कि इनमें कई बड़े चेहरे शामिल हो सकते है, जो कि सियासी समीकरण प्रभावित कर सकते है।

    प्रदर्शन करने की तैयारी में कौमी इंसाफ मोर्चा

    एक तरफ देश के गृह मंत्री अमित शाह केंद्र सरकार की नौ साल की उपलब्धियों को गिनाने के लिए गुरदासपुर में पहुंच रहे है, वहीं कौमी इंसाफ मोर्चा द्वारा गृह मंत्री की रैली में दाखिल होकर रोष प्रदर्शन करने की तैयारियां की जा रही है। मोर्चे द्वारा इस संबंधी पिछले कई दिनों से पोस्टर बांटे जा रहे है।

    उनकी तरफ से बंदी सिखो की तुरंत रिहाई और श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी का मुद्दा उठाया जा रहा है। पंजाब पुलिस व अन्य सुरक्षा एजेंसियों द्वारा भी कौमी इंसाफ मोर्चे के इस प्रदर्शन के मद्देनजर अपने स्तर पर पूरी तैयारियां की गई है।