Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dera Baba Nanak Seat Result: विधायक बनने से चूकी जतिंदर कौर रंधावा, अब आगे चुनाव लड़ने की नहीं कोई संभावना

    Updated: Sat, 23 Nov 2024 05:22 PM (IST)

    Dera Baba Nanak Seat Result डेरा बाबा नानक विधानसभा सीट के उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी जतिंदर कौर रंधावा को हार का सामना करना पड़ा है। आम आदमी पार्टी के गुरदीप सिंह रंधावा ने जीत हासिल की है। जतिंदर कौर रंधावा को 49490 वोट मिले जबकि गुरदीप सिंह रंधावा को 54436 वोट मिले। इस तरह से गुरदीप सिंह जतिंदर से 4946 वोटों से आगे रहे।

    Hero Image
    डेरा बाबा नानक सीट से विधायक नहीं बन पाई जतिंदर कौर रंधावा

    जागरण संवाददाता, गुरदासपुर। Dera Baba Nanak Seat Result: सुखजिंदर सिंह रंधावा के सांसद बनने के बाद खाली हुई विधानसभा हलका डेरा बाबा नानक की सीट कांग्रेस के हाथ से फिसल गई है।

    हालांकि, खुद सांसद बनने के बाद सुखजिंदर सिंह रंधावा अपने बेटे उदयवीर सिंह रंधावा को भी हलके की राजनीति में सक्रिय कर रहे हैं, लेकिन चुनाव लड़ने के लिए निर्धारित कम से कम आयु पूरी न होने के कारण उन्हें अपनी पत्नी जतिंदर कौर रंधावा को चुनाव मैदान में उतारना पड़ा, लेकिन वह अपनी पत्नी को पहली जीत नहीं दिला पाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साल 2012 में अस्तित्व में आई डेरा बाबा नानक सीट

    गौरतलब है कि डेरा बाबा नानक हलका 2012 में अस्तित्व में आया था। इसके बाद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने 2012 और 2017 के विधानसभा चुनाव में अकाली दल उम्मीदवार सुच्चा सिंह लंगाह को हराया, जबकि साल 2022 के चुनाव में वह शिअद के उम्मीदवार रविकरण सिंह काहलों को हराकर अपनी जीत की परंपरा को कायम रखा और इस हलके पर कांग्रेसी हलका होने का ठप्पा लगा दिया।

    यह भी पढ़ें- Punjab Bye Election: कांग्रेस का किला ध्वस्त, गुरदीप रंधावा के सिर सजा डेरा बाबा नानक का ताज, AAP की जीत के 5 फैक्टर

    इसी उम्मीद के चलते सुखजिंदर सिंह रंधावा वैसे तो अपने बेटे उदयवीर सिंह को भी चुनाव मैदान में उतारना चाहते थे, लेकिन चुनाव के लिए निर्धारित उम्र पूरी न होने के चलते उन्होंने अपनी पत्नी जतिंदर कौर रंधावा को मैदान में उतारा।

    उदयवीर रंधावा संभालेंगे विरासत

    गौरतलब है कि जतिंदर कौर रंधावा के लिए विधायक बनने का शायद यह पहला और आखिरी मौका था क्योंकि अब अगले किसी भी चुनाव से पहले उनके बेटे उदयवीर रंधावा की चुनाव लड़ने की आयु पूरी हो जाएगी और जाहिर सी बात है कि वह अपनी विरासत अपने बेटे को ही सौंपना चाहेंगे।

    ज्ञात हो कि पंजाब की इस सीट पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी गुरदीप सिंह रंधावा को जीत हासिल हुई है। आप प्रत्याशी गुरदीप सिंह रंधावा को 54436 वोट हासिल हुए हैं। वहीं कांग्रेस उम्मीदवार जतिंदर कौर रंधावा को 49490 वोट मिले हैं। इस तरह से गुरदीप सिंह जतिंदर से 4946 वोटों से आगे रहे। वहीं, बीजेपी के रविकरण सिंह काहलों को 5936 वोट हासिल हुए हैं।

    यह भी पढ़ें- Dera Baba Nanak Bypoll Result: डेरा बाबा नानक सीट पर AAP ने चखा जीत का स्वाद, गुरदीप सिंह ने कांग्रेस को दी शिकस्त