Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab ByPoll Result: कांग्रेस का किला ध्वस्त, गुरदीप रंधावा के सिर सजा डेरा बाबा नानक का ताज, AAP की जीत के 5 फैक्टर

    Updated: Sat, 23 Nov 2024 04:13 PM (IST)

    पंजाब उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस का किला ढहा दिया है। डेरा बाबा नानक से आप के गुरदीप सिंह रंधावा ने कांग्रेसी उम्मीदवार जतिंदर कौर रंधावा को 5699 मतों से हराया। इस जीत के पीछे कई कारण रहे जिनमें आप सरकार के वादे अकाली दल का समर्थन और मसीह वोटरों को रिझाना शामिल है। आप को प्रचंड जीत मिली है।

    Hero Image
    सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा की पत्नी को गुरदीप रंधावा ने हराया।

    जागरण संवाददाता, गुरदासपुर। पंजाब उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस का किला ध्वस्त कर दिया है। डेरा बाबा नानक से आम आदमी पार्टी के गुरदीप सिंह रंधावा ने कांग्रेसी उम्मीदवार सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा की पत्नी जतिंदर कौर रंधावा को 5699 मतों के अंतर से पराजित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भले ही इस बार भी हलके में सत्ता रंधावा परिवार को ही मिली, लेकिन इस बार परिवार सुखजिंदर सिंह रंधावा का नहीं, बल्कि गुरदीप सिंह रंधावा का रहा। इस हार के बाद कांग्रेस में बड़ा नाम बन चुके सुखजिंदर सिंह रंधावा के करियर पर भी असर पड़ने के आसार हैं।

    आप के गुरदीप सिंह रंधावा को 59104, कांग्रेस की जतिंदर कौर रंधावा को 53405, भाजपा के रविकरण सिंह काहलों को 6505, शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के उम्मीदवार लवप्रीत सिंह तूफान को 2358, आजाद उम्मीदवार सतनाम सिंह को 197, संत सेवक को 283, जतिंदर कौर रंधावा को 161, नवप्रीत सिंह को 284, पाला सिंह को 124, रणजीत सिंह को 462, आयूब मसीह को 214 और नोटा को 875 वोट मिले।

    आप की जीत के मुख्य कारण

    • प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार होने का मिला फायदा।
    • अकाली दल ने खुल कर दिया समर्थन।
    • मुख्यमंत्री व कैबिनेट मंत्रियों ने संभाले रखी चुनाव प्रचार की कमान।
    • केजरीवाल द्वारा लोगों से किए गए कई बड़े वादे।
    • मसीह वोटरों को अपने हक में करने में रहे सफल।

    कांग्रेस की हार के मुख्य कारण

    • सांसद सुखजिंदर रंधावा की पत्नी को टिकट मिलने से परिवारवाद का लगा आरोप।
    • सांसद रंधावा की ओर से मसीह व अन्य धर्मों के खिलाफ ब्यानबाजी की पुरानी वीडियो वायरल होना। 
    • पिछले दो सालों में हलके में विकास में आई कमी। 
    • पंजाब सरकार से लोगों की विकास को लेकर आशाएं। 
    • सांसद का लगातार जिला अधिकारियों के साथ चला विवाद। 

    भाजपा की हार के मुख्य कारण

    1. पार्टी की ओर से चुनाव की पूरी जिम्मेदारी उम्मीदवार पर छोड़ना
    2. किसी बड़े नेता की ओर से चुनाव प्रचार में भाग न लेना
    3. उम्मीदवार पर पार्टी बदलने का ठप्पा
    4. पुराने वर्करों को छोड़ पांच माह पहले पार्टी में आए नेता को टिकट देना
    5. हलके में एक माह के चुनाव प्रचार के दौरान एक भी बड़ा कार्यक्रम न कर पाना

    चुनाव परिणाम के मायने

    साल 2022 के विधानसभा चुनाव में पूरे प्रदेश में आम आदमी पार्टी के हक में हवा होने के बावजूद गुरदासपुर जिला व विस हलका डेरा बाबा नानक में इसका कोई असर नहीं दिखा था, लेकिन पिछले दो साल में हलका विकास के मामले में बुरी तरह से पिछड़ गया, जिसके चलते अब लोगों ने पार्टी की बजाय विकास को चुना और पंजाब की सत्ताधारी पार्टी के उम्मीदवार को कमान सौंपने का फैसला लिया।

    यह भी पढ़ें- Punjab By Election 2024 Result LIVE: 3 सीटों पर AAP तो एक पर कांग्रेस ने मारी बाजी, बीजेपी का नहीं खुला खाता; पढ़िए पंजाब उपचुनाव के सटीक नतीजे