Punjab By Election 2024 Result LIVE: 3 सीटों पर AAP तो एक पर कांग्रेस ने मारी बाजी, बीजेपी का नहीं खुला खाता; पढ़िए पंजाब उपचुनाव के सटीक नतीजे
Punjab bypoll results 2024 live: पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के बाद अब नतीजों आ चुके हैं। चार में से तीन सीटें आम आदमी पार्टी के खाते में गई हैं तो वहीं एक सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है। गिद्दड़बाहा से हरदीप डिंपी ढिल्लों, चब्बेवाल से इशांक चब्बेवाल, डेरा बाबा नानक से गुरदीप सिंह रंधावा और बरनाला से कुलदीप सिंह काला ढिल्लों ने बाजी मारी है।

Punjab Upchunav Result Live: पंजाब की चार विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को चुनाव हुए थे। आज यानी शनिवार को इन चारों सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। बरनाला से कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप सिंह काला ढिल्लों ने 2157 वोटों से चुनाव जीत गए हैं। चब्बेवाल से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी इशांक चब्बेवाल भी चुनाव जीत गए हैं। डेरा बाबा नानक सीट से आप के गुरदीप सिंह रंधावा ने भी जीत दर्ज कर ली है और गिद्दड़बाहा से भी आप प्रत्याशी हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों ने बाजी मार ली है। डिंपी ढिल्लों 21,801 मतों से चुनाव जीते हैं।
पिछले चुनाव नतीजों की बात करें तो चार में से तीन सीटें कांग्रेस के पास जबकि एक सीट आम आदमी पार्टी के पास थी। गिद्दड़बाहा कांग्रेस तो डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल (एससी) और बरनाला सीट आम आदमी पार्टी के पास थी।
भाजपा ने गिद्दड़बाहा से मनप्रीत बादल, बरनाला से केवल सिंह ढिल्लों, डेरा बाबा नानक सीट से रविकरण कहलों और चब्बेवाल से सोहन ठंडल को टिकट दिया है। कांग्रेस ने डेरा बाबा नानक से कांग्रेस ने जतिंदर कौर, चब्बेवाल से रनजीत कुमार, गिद्दड़बाहा से अमृता वड़िंग, बरनाला से कुलदीप कुमार ढिल्लों को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, आम आदमी पार्टी ने चब्बेवाल से इशांक चब्बेवाल, गिद्दड़बाहा से हरदीप सिंह ढिल्लों , डेरा बाबा नानक सीट से गुरदीप सिंह रंधावा और बरनाला से हरिंदर सिंह धालीवाल और को मैदान में उतारा है।
डिंपी ढिल्लों को कुल 71,644, अमृता वडिंग को 49,675 तथा मनप्रीत बादल को सिर्फ 12,227 वोट हासिल हुए। इस तरह डिंपी 21,969 मतों की लीड से विजयी हुए।

गिद्दड़बाहा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों की जीत के बाद खुशी मनाते उनके समर्थक।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के चुनावी नतीजे पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि पंजाब के लोगों ने उपचुनाव में आम आदमी पार्टी को चार में से तीन सीट देकर फिर से आम आदमी पार्टी की विचारधारा और हमारी सरकार के काम पर विश्वास जताया है। पंजाब के लोगों का बहुत-बहुत शुक्रिया और सबको बहुत-बहुत बधाई।
पंजाब के लोगों ने उपचुनाव में आम आदमी पार्टी को चार में से तीन सीट देकर फिर से आम आदमी पार्टी की विचारधारा और हमारी सरकार के काम पर विश्वास जताया है। पंजाब के लोगों का बहुत-बहुत शुक्रिया और सबको बहुत-बहुत बधाई। https://t.co/z9wrT9aasa
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 23, 2024
गिद्दड़बाहा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों ने 21,801 मतों से जीत दर्ज की है। उन्होंने कांग्रेस की अमृता वड़िंग और भाजपा के मनप्रीत बादल को चुनाव हराया है।
पंजाब उपचुनाव में चब्बेवाल, डेरा बाबा नानक सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार चुनाव जीत चुके हैं। वहीं गिद्दड़बाहा सीट पर भी आप प्रत्याशी की जीत लगभग तय है। नतीजों के बाद सीएम भगवंत मान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि उपचुनावों में शानदार जीत के लिए पंजाबियों को बहुत-बहुत बधाई। अरविंद केजरीवाल जी की अगुवाई में आम आदमी पार्टी पूरे देश में दिन-प्रतिदिन ऊंचाइयां छू रही है। हम पंजाब की तरक्की और खुशहाली के लिए दिन-रात बिना भेदभाव और ईमानदारी से मेहनत कर रहे हैं। उपचुनावों के दौरान पंजाबियों से किए गए हर वादे को हम प्राथमिकता के आधार पर पूरा करेंगे। सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
ਜ਼ਿਮਨੀ ਚੋਣਾਂ 'ਚ ਸ਼ਾਨਦਾਰ ਜਿੱਤ ਲਈ ਪੰਜਾਬੀਆਂ ਨੂੰ ਬਹੁਤ ਬਹੁਤ ਵਧਾਈਆਂ। @ArvindKejriwal ਜੀ ਦੀ ਅਗਵਾਈ ਵਿੱਚ ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਪੂਰੇ ਦੇਸ਼ ਵਿੱਚ ਦਿਨ-ਬ-ਦਿਨ ਬੁਲੰਦੀਆਂ ਛੂਹ ਰਹੀ ਹੈ। ਅਸੀਂ ਪੰਜਾਬ ਦੀ ਤਰੱਕੀ ਅਤੇ ਖੁਸ਼ਹਾਲੀ ਲਈ ਦਿਨ ਰਾਤ ਬਿਨਾਂ ਭੇਦਭਾਵ ਤੇ ਇਮਾਨਦਾਰੀ ਨਾਲ ਮਿਹਨਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹਾਂ। ਜ਼ਿਮਨੀ ਚੋਣਾਂ ਦੌਰਾਨ ਪੰਜਾਬੀਆਂ ਨਾਲ…
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) November 23, 2024

डेरा बाबा नानक सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गुरदीप सिंह रंधावा ने मीडिया के सामने मूंछ को ताव दिया और मूसेवाला के स्टाइल में पट पर थापी लगाई।
चब्बेवाल विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी इशांक चब्बेवाल ने जीत दर्ज कर ली है। कांग्रेस के उम्मीदवार रणजीत कुमार दूसरे नंबर पर रहे। वहीं, भाजपा के कैंडिडेट सोहन सिंह ठंडल तीसरे स्थान पर रहे।
बरनाला से कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप सिंह काला ढिल्लों चुनाव जीत गए हैं। वह 2157 वोट से जीत गए हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरिंदर सिंह धालीवाल दूसरे नंबर पर रहे। भाजपा के उम्मीदवार केवल सिंह ढिल्लों तीसरे नंबर पर रहे।
गिद्दड़बाहा विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी अमृता वड़िंग 6 राउंड की काउंटिंग के बाद 9 हजार से अधिक वोटों से पीछे चल रही हैं। गिद्दड़बाहा से आप उम्मीदवार हरदीप सिंह डिम्पी ढिल्लों 6 राउंड की गिनती के बाद 33642 वोट पाकर पहले नंबर पर हैं। वहीं, भाजपा के कैंडिडेट मनप्रीत सिंह बादल को सिर्फ 6936 वोट ही मिले हैं।
1- कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप सिंह काला ढिल्लों - 22511
2-- आप उम्मीदवार हरिंदर सिंह धालीवाल - 18834
3 - भाजपा उम्मीदवार केवल सिंह ढिल्लों -15418
4-- आजाद उम्मीदवार गुरदीप सिंह बाठ -12833
5 - शिअद अमृतसर गोबिंद सिंह संधू -5980
चब्बेवाल में 12 राउंड के वोटों की गिनती के बाद आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार इशांक चब्बेवाल 24 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं। 12वें राउंड के बाद उन्हें 43771 वोट मिले हैं। कांग्रेस के उम्मीदवार रणजीत कुमार दूसरे नंबर पर हैं और भाजपा के प्रत्याशी सोहन सिंह ठंडल को सिर्फ 6122 वोट मिले हैं।
1- कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप सिंह काला ढिल्लों - 15604
2- आप उम्मीदवार हरिंदर सिंह धालीवाल - 12703
3- भाजपा उम्मीदवार केवल सिंह ढिल्लों -12729
4- आजाद उम्मीदवार गुरदीप सिंह बाठ -9901
5- शिअद अमृतसर गोबिंद सिंह संधू- 4058
गिद्दड़बाहा सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरदीप सिंह डिम्पी ढिल्लों आगे चल रहे हैं। वह कांग्रेस की प्रत्याशी अमृता वड़िंग को तीसरे राउंड की काउंटिंग के बाद 12604 वोट मिले हैं। वहीं, मनप्रीत बादल तीसरे नंबर पर चल रहे हैं।
छठे राउंड के रुझानों में कांग्रेस के उम्मीदवार कुलदीप सिंह ढिल्लों 9 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं। हरिंदर सिंह धालीवाल दूसरे नंबर पर हैं। भाजपा उम्मीदवार केवल सिंह ढिल्लों को 1301 वोट मिले हैं।
राज्य की अन्य उपचुनाव की सीटों के मुकाबले गिद्दड़बाहा में मतगणना काफी धीमी चल रही है। ढाई घंटों में अभी मात्र तीन राउंड ही क्लीयर हुए हैं। अभी चौथे राउंड की मतगणना चल रही है। कुल 13 राउंड में मतगणना होनी है।
आप के डॉ. इशांक चब्बेवाल- 3772
कांग्रेस के रणजीत कुमार- 1182
बीजेपी के सोहन सिंह ठंडल- 517
बरनाला सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार कुलदीप सिंह ढिल्लों आगे चल रहे हैं। वह आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी हरिंदर सिंह धालीवाल से 600 से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं।

गुरदासपुर के एसएसपी हरीश दयामा मतगणना प्रक्रिया की जानकारी लेने के लिए काउंटिग सेंटर पहुंचे हैं।
डेरा बाबा नानक सीट से कांग्रेस की प्रत्याशी जतिंदर कौर रंधावा आगे चल रही हैं। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गुरदीप सिंह रंधावा उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं।
चब्बेवाल सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार इशांक चब्बेवाल लगातार बड़ी बढ़त बनाए हुए हैं। इशांक चब्बेवाल 4 हजार से ज्यादा वोटों पर आगे चल रहे है।

गिद्दड़बाहा से आप उम्मीदवार हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों सुबह से श्री गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष जीत की अरदास कर रहे हैं। साथ में उनकी मां भी अरदास कर रही हैं।
गिद्दड़बाहा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरदीप सिंह ढिल्लों आगे चल रहे हैं। इस सीट पर आप 1044 वोटों की बढ़त बनाए हुई है।
- आप : 5536
- कांग्रेस: 4492
- बीजेपी : 1015
- कांग्रेस--10416
- आप-- 9967
- भाजपा-- 1433
1- आप उम्मीदवार हरिंदर सिंह धालीवाल -5100
2- कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप सिंह काला ढिल्लों - 4839
3 - भाजपा उम्मीदवार केवल सिंह ढिल्लों -3037
4 - शिअद अमृतसर गोबिंद सिंह संधू -2016
5 - आजाद उम्मीदवार गुरदीप सिंह बाठ -3437
1- आप उम्मीदवार हरिंदर सिंह धालीवाल -3844
2- कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप सिंह काला ढिल्लों - 2998
3 - भाजपा उम्मीदवार केवल सिंह ढिल्लों -2092
4 - शिअद अमृतसर गोबिंद सिंह संधू -1514
5 - आजाद उम्मीदवार गुरदीप सिंह बाठ -2384

चब्बेवाल सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार इशांक चब्बेवाल आगे चल रहे हैं।
गिद्दड़बाहा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों 1004 वोटों से आगे चल रहे हैं।
डेरा बाबा नानक सीट से कांग्रेस उम्मीदवार जतिंदर कौर रंधावा आगे चल रही हैं। पहले राउंड की गिनती के बाद आंकड़े आए हैं।
- कांग्रेस --3323
- आप -- 2518
- भाजपा -- 451
बरनाला विधानसभा सीट से हरिंदर सिंह धालीवाल आगे चल रहे हैं। यहां भाजपा ने केवल सिंह ढिल्लों, कांग्रेस ने कुलदीप कुमार ढिल्लों को उम्मीदवार बनाया था।
डेरा बाबा नानक सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गुरदीप सिंह रंधावा आगे चल रहे हैं।
गिद्दड़बाहा में उपचुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है। कुल 13 राउंड में मतगणना मुकम्मल की जाएगी। इसके लिए 14 टेबल लगाए गए हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना चल रही है। करीब नौ बजे तक पहले राउंड की अपडेट की जा सकती है। कांग्रेस ,आप और भाजपा सहित अन्य चुनाव लड़ें आजाद उम्मीदवारों के समर्थक भी भारी संख्या में मतगणना केंद्र के बाहर इकट्ठे हुए हैं। आज तीन दिग्गज नेता हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों, मनप्रीत बादल और अमृता वड़िंग के राजनीति भविष्य का फैसला हो रहा है। उल्लेखनीय है कि गिद्दड़बाहा से लगातार तीन बार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग जीतते आ रहे हैं। अब उनके लुधियाना से सांसद चुने जाने के बाद गिद्दड़बाहा सीट खाली हुई थी जिस पर उपचुनाव हुआ है।

होशियारपुर के छब्बेवाल में मतगणना शुरू हुई।

गुरदासपुर जिले में वोटों की काउंटिंग शुरू हुई।

गुरदासपुर के सुखजिंदर कालेज में कुछ देर में मतगणना की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है, स्टाफ पूरी तरह से तैयार है।
चब्बेवाल (एससी) सीट पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला है। इस सीट पर भाजपा ने सोहन ठंडल, कांग्रेस ने रनजीत कुमार और आप ने इशान छब्बेवाल को मैदान में उतारा है।
पंजाब के गिद्दड़बाहा में 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए कुछ ही देर में शुरू होने वाली है। मतगणना के दौरान एक मतगणना केंद्र के बाहर का दृश्य। विधानसभा सीट पर भाजपा के मनप्रीत सिंह बादल, कांग्रेस की अमृता वारिंग और आप के हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है।
#WATCH | Outside visuals from a counting centre in Punjab's Gidderbaha as counting for the by-polls on 4 assembly seats to begin shortly
— ANI (@ANI) November 23, 2024
Manpreet Singh Badal of BJP, Amrita Warring of Congress and Hardeep Singh Dimpy Dhillon of AAp are in a triangular fight at the assembly seat. pic.twitter.com/Qv5CpXyzSX
पंजाब की चारों विधानसभा सीटों पर कुल मतदाताओं की संख्या 696,316 है और कुल 831 मतदान केंद्र बनाए गए थे।
उपचुनाव में गिद्दड़बाहा के वोटर सबसे आगे थे। इस सीट पर सबसे अधिक 81 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था।
पंजाब की गिद्दड़बाहा, चब्बेवाल, डेरा बाबा नानक और बरनाला सीट पर बुधवार को मतदान हुआ था। इन चारों सीटों पर 63 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था।