मेक्सिकों के जंगलों में भटका, अमेरिका का बॉर्डर क्रॉस किया फिर हुआ डिपोर्ट; अमेरिका से डरा हुआ लौटा गुरमेल
अमेरिका से प्रवासी भारतीयों के दूसरे समूह को लेकर आए विमान में पंजाब के गुरदासपुर का रहनेवाला गुरमेल सिंह वापस आया है। वह एजेंट को 31 लाख रुपये देकर अमरिका पहुंचा था। वह बहुत डरा हुआ था। गुरमेल के पिताजी ढाबा चलाते हैं। उन्होंने ब्याज पर पैसे लेकर एजेंट को दिए थे। वह पंजाब सरकार से गुहार लगाएंगे कि एजेंट के खिलाफ कार्रवाई करें और उनका पैसा वापस दिलाया जाए।

संवाद सूत्र, श्री हरगोबिंदपुर साहिब। अमेरिका द्वारा अवैध रूप से घुसे लोगों को वापस भेजने का सिलसिला थम नहीं रहा है। 16 फरवरी को अमेरिका द्वारा निकाले गए लोगों को लेकर दूसरा विमान सुबह लैंड हो गया है। जिसमें गुरदासपुर जिले के श्री हरगोबिंदपुर साहिब हलके के नजदीक भेट पत्तन गांव का गुरमेल सिंह भी पहुंचा और उसे लेने के लिए उसके परिवार के सदस्य और दोस्त भी अमृतसर आए।
अमेरिका भेजने के लिए एजेंट को दिए थे 31 लाख रुपये
गुरमेल सिंह के पिता अजायब सिंह ने बताया कि गुरमेल सिंह काफी घबराया हुआ और परेशान था। इसके कारण उसकी बुआ गुरमेल सिंह को अपने साथ ले गई।
गुरमेल सिंह के पिता ने बताया कि उसे होशियारपुर के चौलांग निवासी अमन नामक एजेंट के जरिए भेजा था और एजेंट को करीब 31 लाख रुपये दे दिए हैं। गुरमेल सिंह के पिता अजैब सिंह एक छोटा सा ढाबा चलाते हैं और सारा पैसा ब्याज पर लेकर एजेंट को दे चुके हैं।
उन्होंने कहा कि वह खुद भी एजेंट के खिलाफ शिकायत करेंगे और पंजाब सरकार और प्रशासन से मांग करते हैं कि एजेंट के खिलाफ कार्रवाई की जाए और उनका पैसा उन्हें वापस दिलाया जाएं ताकि गुरमेल सिंह कोई कारोबार शुरू कर सके और अपना गुजारा कर सके।
29 दिन तक मेक्सिको के जंगलों में भटका, फिर अमेरिका का बॉर्डर पार किया, इसके बाद डिपोर्ट
गुरमेल सिंह के दोस्त सरवन सिंह ने बताया कि जब गुरमेल सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि विमान में उन्हें हथकड़ी और बेड़ियां लगाई गई थीं। जिन्हें अमृतसर पहुंचने के बाद हटा दिया गया और रास्ते में उन्हें बहुत कम खाना-पीना दिया गया।
उसके पिता ने बताया कि उसने करीब 29 दिन तक मेक्सिको के जंगलों से होकर 27 जनवरी को अमेरिका का बार्डर रुपये क्रास किया था। इसके अगले ही दिन 28 जनवरी को अमेरिका की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और अब उसे डिपोर्ट कर दिया गया है।
अमेरिका से प्रवासी भारतीयों के दूसरे समूह को लेकर आए विमान में पंजाब के गुरदासपुर का रहनेवाला गुरमेल सिंह वापस आया है। वह एजेंट को 31 लाख रुपये देकर अमरिका पहुंचा था। वह बहुत डरा हुआ था।
गुरमेल के पिताजी ढाबा चलाते हैं। उन्होंने ब्याज पर पैसे लेकर एजेंट को दिए थे। वह पंजाब सरकार से गुहार लगाएंगे कि उस एजेंट के खिलाफ कार्रवाई की जाए और उन्हें उनका पैसा वापस दिलाया जाए।
यह भी पढ़ें- ट्रैवल एजेंट के जरिए पहले रास्ते से हुआ डिपोर्ट, फिर डंकी रूट और इसके बाद... पढ़िए गुरविंदर सिंह की आपबीती
इससे पहले गुरविंदर सिंह भारत लौटा था, वो भी ट्रैवल एजेंट के जरिए गया था अमेरिका
इससे पहले हाल ही में अमेरिका से डिपोर्ट हुआ किशनगढ़ भादसों का रहने वाला 44 वर्षीय गुरविंदर सिंह भारत लौटा था। वह दूसरी बार अमेरिका गया था।
45 लाख रुपये लेकर करनाल के एजेंट ने उसे वहां भेजा था। लेकिन उसे रास्ते से डिपोर्ट कर दिया गया। भारत आने के बाद ट्रैवल एजेंट ने उसे दोबारा डंकी रूट से अमेरिका भेजा, लेकिन वह बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया गया।
गुरविंदर सिंह ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह विदेश जाने का इच्छुक था और हरियाणा में रिश्तेदार की शादी में करनाल के रहने वाले एक ट्रैवल एजेंट से उसकी मुलाकात हुई थी। उसने दावा किया कि वह 50 लाख रुपये लेकर तीन हफ्तों में अमेरिका भेज देगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।