Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरदासपुर में मस्जिद निर्माण को लेकर विवाद, शिवसेना ने जताया विरोध; जमीन कब्जा करने का लगा आरोप

    Updated: Fri, 21 Feb 2025 03:17 PM (IST)

    पंजाब के गुरदासपुर में एक मस्जिद (Gurdaspur Masjid Vivad) के निर्माण को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। शिवसेना ने मस्जिद के निर्माण का विरोध किया है जबकि ...और पढ़ें

    Hero Image
    गुरदासपुर में मस्जिद निर्माण का विरोध करते शिवसेना नेता।

    जागरण संवाददाता, गुरदासपुर। Gurdaspur Mosque Controversy: पुराना धारीवाल में बन रही मस्जिद को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। शिवसेना ने मस्जिद के निर्माण कार्य का विरोध जताया है, जबकि दूसरे गुट का कहना है कि जगह वक्फ बोर्ड की है। वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर फिलहाल निर्माण कार्य बंद करा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अवैध कब्जा कर मस्जिद बनाने का आरोप

    शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के प्रदेश नेता रोहित मैंगी का आरोप है कि जिस जगह मस्जिद (Gurdaspur Masjid Vivad) का निर्माण कराया जा रहा है, वह जगह नगर कौंसिल धारीवाल की है। इस पर अवैध कब्जा कर मस्जिद का निर्माण कराया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- 'अवैध हिस्सा 15 दिन में तुड़वाएं वरना...', फिर क्यों गरमाने लगा संजौली मस्जिद का मामला?

    उन्होंने बताया कि 1998 में भी इस जगह को लेकर विवाद हुआ था। उस समय भी यहां मस्जिद का निर्माण कराने का प्रयास किया गया था। उस समय सात युवा नेताओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया था, जिसके विरोध में शहर बंद करा दिया गया था।

    मैंगी ने आरोप लगाया कि यह माहौल खराब करने की साजिश है। वहीं, दूसरे पक्ष से अब्दुल अजीज ने दावा किया है कि यह जमीन वक्फ बोर्ड की है। इस पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा था, जिसे बोर्ड के अधिकारियों ने पिछले दिनों पहुंच कर हटवा दिया था।

    दोनों पक्षों से की गई माहौल खराब न करने की अपील

    लिखित सहमति के बाद ही मस्जिद का निर्माण शुरू कराया गया था। यहां पर लेंटर भी डाला जा चुका है। वहीं, दूसरी तरफ थाना धारीवाल के प्रभारी सुरिंदर सिंह ने दोनों पक्षों से माहौल खराब न करने की अपील की है।

    उन्होंने कहा कि दोनों गुटों का पक्ष सुन लिया गया है। अगर जगह कौंसिल की निकली, तो उसे कौंसिल के हवाले कर दिया जाएगा। अगर जगह वक्फ बोर्ड की पाई गई को दूसरा पक्ष अपनी मर्जी से निर्माण करा सकता है।

    कब्जे को लेकर चल रहे विवाद के खत्म होने पर बांटे लड्डू

    वहीं, एक दूसरे खबर की बात करें तो फतेहगढ़ साहिब में पिछले 35 वर्षों से ब्राह्मण माजरा के स्लम एरिया में 3 कनाल 9 मरले भूमि पर लोगों द्वारा किए कब्जे को लेकर चल रहा विवाद विधायक लखवीर सिंह राय के प्रयासों से समाप्त हो गया है।

    इसे लेकर लोगों ने खुशी में विधायक लखबीर सिंह राय का धन्यवाद कर लड्डू बांटे। इस मौके पर कॉलोनी अध्यक्ष निरंजन दास, शांति देवी, वीरो देवी, स्कुंतला देवी समेत अन्य युवाओं ने कहा कि विधायक लखबीर सिंह राय उनके लिए मसीहा बनकर आए हैं।

    यह भी पढ़ें- मस्जिद के सामने महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाने को लेकर बढ़ी तनातनी, हिंदू-मुस्लिम समुदाय आमने-सामने