Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मस्जिद के सामने महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाने को लेकर बढ़ी तनातनी, हिंदू-मुस्लिम समुदाय आमने-सामने

    Updated: Wed, 19 Feb 2025 11:16 AM (IST)

    सुजानपुर में महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगाने को लेकर हिंदू और मुस्लिम समुदाय आमने-सामने आ गए हैं। मुस्लिम समुदाय का कहना है कि मस्जिद के सामने प्रतिमा ...और पढ़ें

    Hero Image
    मस्जिद के सामने महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित करने पर ठनी (File Photo)

    संवाद सहयोगी, सुजानपुर। सुजानपुर-हमीरपुर मुख्य मार्ग के नजदीक डोली चौक पर नगर परिषद सुजानपुर की ओर से बनाए जा रहे पार्क में महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित करने पर हिंदू और मुस्लिम समुदाय के बीच तनातनी बढ़ गई है। मुस्लिम समुदाय मस्जिद के सामने प्रतिमा स्थापित करने का विरोध कर रहा है, जबकि हिंदू समाज के लोगों का कहना है कि प्रतिमा वहीं पर स्थापित होनी चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को मुस्लिम समुदाय के लोग इस संबंध में उपायुक्त हमीरपुर से मिले थे। उपायुक्त ने मामले में एसडीएम सुजानपुर को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। नगर परिषद सुजानपुर ने बुधवार को दोनों पक्षों को बैठक के लिए बुलाया है, ताकि मामले का हल निकाला जा सके।

    हिंदू समाज के लोगों ने सौंपा ज्ञापन

    मंगलवार को हिंदू समाज के लोगों में वीरेंद्र ठाकुर, शेर सिंह ठाकुर, मनीष चौहान, सुरेश रांगड़ा व विपुल महाजन एसडीएम डॉ. रोहित शर्मा से मिले और ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि नगर परिषद सुजानपुर वार्ड नंबर चार में पार्क का निर्माण कर रही है। यह कार्य सरकारी पैसे और सरकारी भूमि पर हो रहा है।

    अगर महाराणा प्रताप की भव्य प्रतिमा लगाई जा रही है तो उससे किसी को परेशानी क्या है। यहां वर्षों से मस्जिद बनी है, लेकिन आज तक नफरत नहीं फैली। वहीं मुस्लिम समुदाय का कहना है कि इससे दो समुदायों के बीच मतभेद पैदा हो सकता है। उन्हें प्रतिमा से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन इसे मस्जिद के सामने न लगाया जाए।

    -सुजानपुर के वार्ड नंबर चार में महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित करने के संबंध में स्थानीय लोगों ने मांग पत्र दिया है। उनके मांग पत्र को कार्रवाई के लिए आगे भेजा जा रहा है।

    -डॉ. रोहित शर्मा, एसडीएम सुजानपुर।

    यह भी पढ़ें- 'अवैध हिस्सा 15 दिन में तुड़वाएं वरना...', फिर क्यों गरमाने लगा संजौली मस्जिद का मामला?

    चिह्नित स्थान पर ही लगे महाराणा प्रताप की प्रतिमा: विहिप

    प्रखर देशभक्त, युवाओं में मातृभूमि के प्रति अगाध श्रद्धा, प्रेम और त्याग जैसे गुण विकसित करने वाले महाराज महाराणा प्रताप की सुजानपुर में लगने वाली भव्य मूर्ति को लेकर उठे विवाद पर विश्व हिंदू परिषद ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

    विश्व हिंदू परिषद हिमाचल प्रदेश के प्रांत सह मंत्री पंकज भारतीय ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि जब समाज ने तय किया है कि महाराणा प्रताप की प्रतिमा निश्चित स्थान पर लगाई जानी है तो फिर किसके बहकावे में आकर दूसरे समुदाय के लोग इसे बदलने की मांग कर रहे हैं।

    उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज भी हमें अपने महापुरुषों के सम्मान में लगने वाले प्रतीकों का विरोध झेलना पड़ रहा है। उन्होंने मांग की है कि जिला प्रशासन और सुजानपुर नगर परिषद को किसी के दबाव में न आकर मूर्ति को चिह्नित स्थान पर ही लगाना चाहिए।

    जिस कार्य को प्रशासन स्वयं करने जा रहा हो मुस्लिम समुदाय के लोग किसके बहकावे में आकर इसे चुनौती देने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने सुजानपुर के स्थानीय मुस्लिम समाज से आगे बढ़कर खुले मन से मामले में सहयोग करने की अपील की है।

    यह भी पढ़ें- हिमाचल कांग्रेस में क्या होने वाला है? कभी CM सुक्खू तो कभी विक्रमादित्य सिंह बड़े नेताओं से कर रहे मुलाकात