Punjab Crime: युवती से दुष्कर्म कर गर्भवती करने के मामले में 13 पर केस दर्ज, धर्म परिवर्तन करने वाला पास्टर भी नामजद
पंजाब (Punjab Crime) के डेरा बाबा नानक में एक युवती के साथ हुई दरिंदगी का मामला सामने आया है। युवती को अगवा कर दुष्कर्म किया गया और गर्भवती होने पर धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया गया। पुलिस ने इस मामले में 13 आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया है जिसमें युवती का धर्म परिवर्तन करने वाले पास्टर को भी नामजद किया गया है।

संवाद सहयोगी, डेरा बाबा नानक। Punjab Crime: थाना डेरा बाबा नानक की पुलिस ने युवती को अगवा कर दुष्कर्म कर गर्भवती करने के मामले में 13 आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस मामले में युवती का धर्म परिवर्तन करने वाले पास्टर को भी नामजद किया गया है।
राइस मिल में काम करती है पीड़िता
थाना डेरा बाबा नानक के तहत आते गांव की 22 वर्षीय युवती ने बताया कि वह राइस मिल पर काम करती है। आरोपित सावर मसीह निवासी पक्खोके के टाहली साहिब अक्सर उसका पीछा करता था। आरोपित ने नपिंदर सिंह से उसकी इस्टाग्राम आईडी लेकर उसे फॉलो करना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें- भिवानी में युवती ने फांसी लगाकर दी जान, सुसाइड नोट में लगाया ये आरोप, पुलिस ने 4 लोगों पर दर्ज किया केस
19 जनवरी को शाम 3.50 पर सावर मसीह अपनी बुआ के बेटे हैप्पी मसीह निवासी संघड़ के साथ स्कूटी पर आया। सावर मसीह ने हाथ में किरच पकड़ी हुई थी। वह डरा धमका कर उसे स्कूटी पर बैठाकर शैलर से बाहर ले गए। कलानौर मोड़ पर सावर मसीह की बड़ी बहन रीना अपनी स्कूटी पर खड़ी थी।
युवती ने सुनाई आपबीती
आरोपित सावर मसीह उसे रीना की स्कूटी पर बैठाकर बस स्टैंड अमृतसर के पास ले गया। वहां पर कार में सवार दो अज्ञात लोग, सावर मसीह और हैप्पी मसीह उसे किसी अज्ञात जगह पर ले गए। वहां पर सावर की मां जीना, बहन काजल व रीना और उसके पिता कश्मीर मसीह रहते थे।
आरोपित परवेज मसीह निवासी पक्खोके टाहली साहिब और नपिंदर सिंह उसके भाइयों को जान से मारने की धमकियां देते थे। सावर मसीह की मां ने पास्टर मनजीत सिंह को घर बुलाया, जिसने दुआ बंदगी कर जल पिलाकर कहा कि उसका धर्म बदल चुका है। अब वह हमारे धर्म में आ गई है।
आरोपियों की चुंगल से ऐसे बचकर निकली पीड़िता
आरोपित रजिंदर मसीह ने उससे लिव-इन-रिलेशनशिप के ऑर्डर पर धक्केशाही से हस्ताक्षर करवा लिए। सावर मसीह उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। दस अप्रैल को सावर की बड़ी बहन रिमी निवासी ठीकरीवाल उसके घर आई, जिसने उसका प्रेग्नेंसी टेस्ट किया, जो पॉजिटिव आ गया। 13 अप्रैल को सारा परिवार मेन गेट पर ताला लगाकर कहीं चला गया, लेकिन वह उसके कमरे को ताला लगाना भूल गए।
कमरे से निकल कर उसने सावर मसीह के फोन से अपनी बहन को फोन कर मामले की जानकारी दी। उसने किसी तरह से बाहर निकल कर एक महिला से गांव का नाम पता किया, जिसने जगह का नाम कादियां मिर्जा बताया। इसके बाद उसने अपनी बहन को पता बताया। कुछ समय के बाद उसके स्वजन मौके पर पहुंचे और उसे घर ले आए।
एक दिन पहले लगाई थी इंसाफ की गुहार
पुलिस ने आरोपित सावर मसीह निवासी पक्खोके टाहली साहिब, नपिंदर सिंह निवासी पक्खोके टाहली साहिब, हैप्पी मसीह निवासी संघड़, काजल निवासी पक्खोके टाहली साहिब, रीना निवासी पक्खोके टाहली साहिब, जीना पक्खोके के टाहली साहिब, प्रवेज मसीह निवासी पक्खोके टाहली साहिब, रजिंदर मसीह निवासी ठीकरीवाल, कश्मीर मसीह निवासी पक्खोके टाहली साहिब, पास्टर मनजीत सिंह निवासी कलानौर, रीमी निवासी ठीकरीवाल और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
बता दें कि इससे पहले शनिवार को पीड़ित लड़की ने थाने में अपनी मां, भाई और अन्य लोगों सहित इंसाफ की गुहार लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी।
यह भी पढ़ें- पंजाब में युवती को अगवा कर 3 महीने तक किया दुष्कर्म, प्रेग्नेंट होकर पहुंची घर; आपबीती सुन घरवालों के उड़ गए होश
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।