भिवानी में युवती ने फांसी लगाकर दी जान, सुसाइड नोट में लगाया ये आरोप, पुलिस ने 4 लोगों पर दर्ज किया केस
हरियाणा (Haryana News) के भिवानी जिले (Bhiwani News) में एक युवती ने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने एक परिवार पर झूठा नाम लेकर अपमानित करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है।

संवाद सूत्र, बौंद कलां (भिवानी)। हरियाणा (Haryana News) के भिवानी जिले के बौंद कलां पुलिस थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने शनिवार शाम को घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें युवती ने एक व्यक्ति और उसके परिवार पर उसका झूठा नाम लेकर बेइज्जती करने का आरोप लगाया है।
4 लोगों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला
पुलिस ने सुसाइड नोट व शिकायत के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दादरी के नागरिक अस्पताल में रविवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। बौंद कलां थाना पुलिस को शनिवार शाम को सूचना मिली कि एक गांव निवासी युवती ने घर पर ही कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
यह भी पढ़ें- हरियाणा में नाबालिग की शादी की सूचना पर जांच करने पहुंची पुलिस, वहां हुआ कुछ ऐसा; अब Police पर ही लगने लगा ये आरोप
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक साइंस लैब टीम को भी घटनास्थल पर जांच के लिए बुलाया गया। इस दौरान टीम को मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ। जिसमें लिखा गया था कि एक व्यक्ति और उसके परिवार ने उसका झूठा नाम लिया और उससे अपने पिता की बेइज्जती बर्दाश्त नहीं हुई।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
उसके नीचे युवती ने अपना नाम लिखा हुआ है। पुलिस ने सुसाइड नोट को अपने कब्जे में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए दादरी के नागरिक अस्पताल में भिजवाया। नागरिक अस्पताल में मौजूद युवती के पिता ने बताया कि गांव में दो परिवारों में कहासुनी हो गई थी। जिस पर एक पक्ष द्वारा पुलिस को शिकायत दी गई थी।
पुलिस ने दोनों पक्षों से बात की तो वहां चार लोगों ने उसकी बेटी को कहासुनी का कारण बताया। इसी के चलते उसकी बेटी ने यह कदम उठा लिया। बौंद कलां पुलिस थाना प्रभारी सतवीर सिंह ने बताया कि सुसाइड नोट व स्वजनों की शिकायत के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा गहनता से मामले की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।