पानीपत में पानी की जगह मासूम ने पी लिया टॉयलेट क्लीनर, इलाज के दौरान अस्पताल में तोड़ा दम; परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
हरियाणा (Haryana News) के पानीपत (Panipat News) के गांव अजीजुल्लापुर में एक तीन साल के बच्चे की मौत हो गई। बच्चे ने खेलते समय गलती से टॉयलेट क्लीनर पी लिया। निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बच्चे के पिता मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं और पानीपत में काफी समय से पीओपी का काम करते हैं।

जागरण संवाददाता, पानीपत। हरियाणा (Haryana News) के पानीपत जिले के गांव अजीजुल्लापुर में शनिवार दोपहर को तीन साल के बच्चे को खेलते समय जब प्यास लगी तो उसने धोखे से टॉयलेट क्लीनर पी लिया। निजी अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार सुबह बच्चे मोहम्मद सोहेब की मौत हो गई।
बिहार से आकर पानीपत में काम करता था पिता
मूलरूप से बिहार के जिला सुपौल के नेमुआ गांव निवासी मोहम्मद सोहेल ने बताया कि वह पांच साल से पानीपत में पीओपी का काम करता है। अभी गांव अजीजुल्लापुर में किराए पर रहता है।
यह भी पढ़ें- प्ले स्कूल में बच्चे की मौत, फीस मांगने शवगृह पहुंचा स्कूल प्रतिनिधि
उसकी दो बेटी हैं व एक बेटा था। तीन दिन पहले ही गांव से पानीपत लौटा था। शनिवार दोपहर तीन वर्षीय बेटा मोहम्मद सोहेब बच्चों के साथ गली में खेल रहा था। इसी दौरान उसे प्यास लगी तो वह घर के अंदर आकर पानी की जगह धोखे से टॉयलेट क्लीनर पी गया।
निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मासूम ने तोड़ा दम
कुछ ही देर में उसकी तबीयत बिगड़ गई। उन्होंने बेटे को एक निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के बाद हालत में सुधार आया तो वे घर ले आए। देर रात दोबारा तबीयत बिगड़ने पर फिर अस्पताल ले जाना पड़ा। जहां सुबह सोहेब की मौत हो गई।
इसके बाद स्वजन शव को बगैर पोस्टमार्टम कराए ही घर ले गए। सूचना पर पुलिस पहुंची और स्वजन को समझाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए राजी कराया।
यह भी पढ़ें- UP News: बुखार से 9 साल के बच्चे की मौत, परिवार में मचा कोहराम; घर का लाडला था सौरभ
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।