UP News: बुखार से 9 साल के बच्चे की मौत, परिवार में मचा कोहराम; घर का लाडला था सौरभ
यूपी के हापुड़ जिले में एक नौ साल के बच्चे की बुखार से मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया गया कि बच्चे की तबीयत खराब होने पर डॉक्टर को दिखाया गया था। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने उसे मेरठ के लिए रेफर किया था जहां उपचार के दौरान मौत हो गई।

संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर (हापुड़)। हापुड़ में एक नौ वर्षीय बच्चे की बुखार के कारण मौत हो गई। बच्चे को पिछले पांच दिनों से बुखार था, जिसका कई अस्पताल में उपचार कराया गया, लेकिन देर रात्रि मेरठ में उपचार के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।
पांच दिन पहले सौरभ को आया था बुखार
नगर की मीरारेती में राकेश निषाद अपनी दो बेटियों एवं एक बेटे सौरभ (10 वर्ष) के साथ रहते है। वह ब्रजघाट में नाव चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते है। करीब पांच दिन पूर्व उनके बेटे सौरभ को बुखार आया था, जिसका उपचार उन्होंने नगर में ही रहने वाले किसी झोलाछाप डॉक्टर से कराया।
नगर के अस्पताल में कराया था भर्ती
वहीं, कई दिन दवाई खाने के बाद भी बच्चे के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ तो और सांस लेने में दिक्कत आने पर उसको नगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। बच्चे की तबीयत में कोई सुधार नहीं होने पर परिजन बच्चे को हापुड़ के एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए, वहां भी उपचार के दौरान और अधिक तबीयत बिगड़ने पर उसको मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया।
यह भी पढ़ें- अब मेडिकल स्टोर से मोबाइल और फोटो स्टेट पर नहीं मिलेंगी ये दवाएं, सौरभ हत्याकांड के बाद निर्देश जारी
मेरठ के अस्पताल में हुई बच्चे की मौत
परिजनों ने बताया कि रात्रि 12:30 बजे मेरठ अस्पताल में उपचार के दौरान बच्चे की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
यह भी पढ़ें- सर्दी-खांसी और बुखार से लेकर सांस की तकलीफ तक, बदलते मौसम में सेहत का ख्याल रखेगा आयुर्वेद
परिजनों ने बताया कि मां की बीमारी के चलते तीन वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है। वहीं, राकेश के बड़े भाई पप्पन के कोई संतान नहीं होने के कारण वह ही सौरभ का पालन पोषण कर रहे थे। ऐसे में उसको ताऊ, ताई एवं पिता का प्यार मिल रहा था और वह अपने परिजन का काफी लाडला था। उसकी मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। सोमवार को बच्चे का गंगा तट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया।
बोले अधिकारी
बच्चे की मौत के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। टीम भेज कर मामले की जांच कराई जाएगी। बीमारी होने पर मरीज को सीएचसी पर लेकर आए, जिससे समय रहते बीमारी पर काबू पाया जा सके। - डॉक्टर आनंद मणि, सीएचसी प्रभारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।