पंजाब में नहीं रुक रहा पुलिस स्टेशनों पर बम फेंकने का सिलसिला, बांगर पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड से हमला
Punjab News पंजाब में पुलिस थानों को निशाना बनाने का सिलसिला जारी है। गुरुवार रात गुरदासपुर जिले के बटाला में घनिए के बांगर थाने पर ग्रेनेड फेंका गया। गनीमत रही कि ग्रेनेड में धमाका नहीं हुआ। पिछले 20 दिनों में राज्य में चार अन्य थानों पर भी इसी तरह के हमले हुए हैं। पुलिस आरोपितों की पहचान कराने में जुटी है।
जागरण संवाददाता, बटाला। पंजाब में पुलिस थानों को निशाना बनाने के लिए उन पर ग्रेनेड या आइइडी फेंकने का सिलसिला जारी है। अब वीरवार रात गुरदासपुर जिले के बटाला में घनिए के बांगर थाने पर ग्रेनेड फेंका गया। राहत की बात यह रही कि फेंके गए ग्रेनेड में धमाका नहीं हुआ जिससे नुकसान होने से बच गया।
गत 20 दिन में राज्य में चार अन्य थानों पर भी इसी प्रकार रात के समय धमाका करने वाले उपकरण फेंके गए। इनमें से अमृतसर के बंद थाने व मजीठा थाने में धमाके हुए जबकि दो थाने ग्रेनेड नहीं फटने से बच गए। घनिए के बांगर थाने पर फेंके गए ग्रेनेड को सूत्र ‘ग्रेनेड जैसी वस्तु’ बता रहे हैं।
शुक्रवार को मिली जानकारी
नवीनतम घटना की जानकारी शुक्रवार सुबह तब मिली जब एक पुलिस कर्मचारी ने यह ग्रेनेड थाने में पड़ा देखा। पता चलते ही पुलिस थाने में हड़कंप मच गया। पुलिस ने ग्रेनेड अपने कब्जे में ले लिया।
इसके साथ ही थाने के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने शुरू कर दिए। वैसे तो घटना के संबंध में कोई अधिकारी कुछ नहीं बता रहा है परंतु सूत्रों का कहना है कि रात लगभग साढ़े दस बजे एक बाइक पर दो व्यक्ति उधर से गुजरे थे, हो सकता है उन्होंने ही थाने पर ग्रेनेड फेंका हो।
यह भी पढ़ें- चंडीगढ़ में बम धमाकों का मास्टरमाइंड निकला अमेरिका का ट्रांसपोर्टर, रैपर बादशाह के क्लब पर हुआ था अटैक
अलर्ट मोड पर पुलिस
पुलिस इस इलाके में पहले से ही अलर्ट थी क्योंकि घटनास्थल से निकटवर्ती कस्बा कादियां में एक श्रद्धांजलि समारोह में शामिल होने के लिए केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 15 दिसंबर को आ रहे हैं। ग्रेनेड मिलने की जानकारी मिलते ही एआइजी नौनिहाल सिंह, डीआइजी सतिंदर सिंह, एसएसपी बटाला सोहेल कासिम मीर सहित जांच एजंसियों के कई अधिकारी थाने पहुंचे। थाने के पास बैरिकैडिंग कर दी गई है।
हैप्पी पासियां है हमले के पीछे
पुलिस आरोपितों की पहचान करने में जुट गई है। पंजाब में विभिन्न थानों पर पहले हुए ग्रेनेड या आइइडी फेंकने के कांड में अमेरिका बैठे गैंगस्टर हैपी पासियां का नाम आया है, परंतु इस घटना में पासियां के साथ जर्मन में रहने वाले गैंगस्टर गोपी नवांशहरिया का नाम भी आया है।
इंटरनेट मीडिया पर बब्बर खालसा इंटरनेशनल ने एक पोस्ट डालकर घनिए के बांगर थाने सहित अन्य थानों में बम फेंकने की जिम्मेदारी ली है। पोस्ट में थानों पर हमलों के लिए इन दोनों का हाथ होने की बात कही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।