चंडीगढ़ में बम धमाकों का मास्टरमाइंड निकला अमेरिका का ट्रांसपोर्टर, रैपर बादशाह के क्लब पर हुआ था अटैक
चंडीगढ़ में हुए बम धमाकों के मास्टरमाइंड का खुलासा हुआ है। वह अमेरिका में रहने वाला रणदीप मलिक है जिसका ट्रांसपोर्ट का कारोबार है। पुलिस को उसकी तस्वीरें भी मिली हैं। मलिक लॉरेंस बिश्नोई गैंग के संपर्क में था और उसने सिग्नल एप के जरिए धमाकों की योजना बनाई थी। इस मामले में दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है।
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। चंडीगढ़ में सेक्टर-26 स्थित दो क्लबों के बाहर पिछले महीने हुए बम धमाकों का मास्टरमाइंड अमेरिका में रह रहा रणदीप मलिक ही है। वारदात के कुछ दिनों बाद चंडीगढ़ पुलिस ने हिसार एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में विनय और अजीत नाम के दो युवकों को गिरफ्तार किया था।
पूछताछ में दोनों ने रणदीप मलिक का ही नाम लिया और कहा कि उसी के इशारे पर बम धमाके किए थे। शुक्रवार को चंडीगढ़ पुलिस ने उन्हें प्रोडक्शन वारंट पर लिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार रणदीप के बारे में कुछ अहम जानकारियां मिली हैं।
सिग्नल एप के जरिए बनाई योजना
पिछले नौ वर्षों से वह अमेरिका में रह रहा है और वहां उसका ट्रांसपोर्ट का कारोबार है। पुलिस को उसकी तस्वीरें भी मिली हैं। पुलिस के मुताबिक मलिक के इशारे पर ही इस वारदात को अंजाम दिया गया था।
वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग के संपर्क में था। उसने धमाके की योजना सिग्नल एप के जरिए बनाई, जिसमें हथियार और बम पहुंचाने से लेकर अपराधियों को विदेश बसाने का लालच दिया गया था।
यह भी पढ़ें- चंडीगढ़ में ब्लास्ट के बाद गुरुग्राम के पबों पर भी धमाके की थी तैयारी, लॉरेंस के गुर्गों के पास बचे थे बम
चंडीगढ़ सेक्टर-27 में हुआ था अटैक
गौरतलब है कि 26 नवंबर को सुबह करीब 3 बजकर 12 मिनट पर चंडीगढ़ सेक्टर-27 के सेविले बार एंड लाउंज और डी ओरा क्लब पर देसी बम से हमला किया गया था। सेविले बार एंड लाउंज में बॉलीवुड रैपर बादशाह की भी हिस्सेदारी है। इस मामले में पुलिस ने 29 नवंबर को हिसार से दो संदिग्धों को पकड़ा था।
मुठभेड़ में चलीं ताबड़तोड़ गोलियां
चंडीगढ़ में देसी बम से धमाके करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद शुक्रवार शाम हिसार में धर-दबोचा। इनकी पहचान हिसार के देवा गांव निवासी 21 वर्षीय विनय और खरड़ निवासी 22 वर्षीय अजीत के रूप में हुई है। दोनों बदमाशों ने पुलिस पर फायर किए।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस को गोली चलानी पड़ी। दोनों तरफ से करीब 24 राउंड फायर हुए, जिसमें दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी। मुठभेड़ में एसटीएफ हिसार के सब-इंस्पेक्टर संदीप और अनूप को भी गोली लगी, लेकिन बुलेटप्रूफ जैकेट पहने होने के कारण वह बाल-बाल बच गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।