Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सरकार-आतंकियों और एजेंसियों की मिली-भगत', सुखबीर सिंह बादल पर हमले को लेकर यूथ अकाली दल के नेता ने जताया शक

    शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल पर हुए हमले के बाद यूथ अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सरबजीत सिंह झिंझर ने कड़ी निंदा की है। झिंझर ने संदेह जताया है कि यह हमला आम आदमी पार्टी की सरकार एजेंसियों और आतंकवादियों के बीच मिलीभगत का मामला लगता है। उन्होंने कहा कि यह बेहद निंदनीय है कि नारायण सिंह चौड़ा के आईएसआई से संबंध है।

    By Rohit Kumar Edited By: Prince Sharma Updated: Thu, 05 Dec 2024 09:33 PM (IST)
    Hero Image
    सुखबीर सिंह बादल पर बीते बुधवार हमला हुआ था (जागरण फोटो)

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। यूथ अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सरबजीत सिंह झिंझर ने शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है।

    झिंझर ने संदेह जताते हुए कहा कि यह हमला आम आदमी पार्टी की सरकार, एजेंसियों और आतंकवादियों के बीच मिली-भगत का मामला लगता है।

    उन्होंने कहा यह बेहद निंदनीय है कि नारायण सिंह चौड़ा के आईएसआई से संबंध है। जिसका आतंकवाद से इतिहास जुड़ा हुआ है, को खुला घूमने दिया गया, जबकि पुलिस ने स्वीकार किया कि सरदार सुखबीर सिंह बादल को पिछले 11-12 सालों से उससे खतरा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमले के एक दिन पहले चौड़ा गोल्डन टैंपल गया

    यूथ अकाली नेता ने कहा पुलिस ने यह स्वीकार किया है कि उन्हे पता था कि हमले से एक दिन पहले चौड़ा स्वर्ण मंदिर गया था। उन्होंने कहा सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि हमले से एक दिन पहले चौड़ा सरदार सुखबीर सिंह बादल के पास खुलेआम घूम रहा था।

    इसके अलावा यह भी दिखाई दे रहा है कि चौड़ा ने पंजाब पुलिस के एक एसपी से मुलाकात कर बातचीत की और हाथ मिलाया। अब सवाल यह पैदा होता है कि उन्होंने किस बारे में बातचीत की? इससे पुलिस के इरादों और हमले में उनकी संभावित भागीदारी के बारे में गंभीर सवाल उठता है।

    यह भी पढ़ें- 'Narain Singh Chaura मुझे भी मारना चाहता था', सुखबीर बादल पर हमले के बाद रवनीत बिट्टू ने किया खुलासा

    झिंझर ने कहा कि घटना की गहन जांच और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा पंजाब के लोग जवाब मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार को अपनी पीठ थपथपाने के बजाय इस घटना में अपनी भूमिका के बारे सफाई देनी चाहिए।

    'न्यायिक जांच करवाई जानी चाहिए'

    सुरक्षा में चूक की गंभीरता को देखते हुए सरदार झिंझर ने सुप्रीम कोर्ट से न्यायिक जांच की मांग करते हुए अकाली नेता ने कहा, हम पुलिस और सरकार पर इस घटना की निष्पक्ष जांच करने का भरोसा नही कर सकते तथा सच्चाई सामने लाने के लिए माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा न्यायिक जांच करवाई जानी चाहिए तथा यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है कि जिम्मेदार लोगों को ही जवाबदेह ठहराया जाए।

    यूथ अकाली नेता ने कहा कि ऐसा लगता है कि भगवंत मान की अगुवाई वाली आप सरकार सुखबीर सिंह बादल को नुकसान पहुंचाना चाहती थी, यही कारण है कि एक खूंखार गैंगस्टर को उन पर हमला करने की अनुमति दी गई और पुलिस ने कुछ नही किया।

    उन्होंने कहा यह हमला सरकार की मिलीभगत का स्पष्ट मामला है। उन्होंने कहा पंजाब के लाग जवाब मांग रहे हैं और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Explainer: तनखैया करार, श्री अकाल तख्त का फैसला और अब जानलेवा हमला... सुखबीर सिंह बादल की सजा से जुड़ी पूरी कहानी