Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'धमकी मत समझना...जो बोलते हैं, वो करते हैं', आतंकी गोल्डी बराड़ के साथी ने चंडीगढ़ को बम धमाकों से दहलाने की दी धमकी

    चंडीगढ़ में सेक्टर-26 स्थित दो नाइट क्लबों में हुए धमाकों के बाद गैंगस्टर रोहित गोदारा ने फिर से शहर को बम धमाकों से दहलाने की धमकी दी है। उसने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा है कि इसे केवल कोरी धमकी मत समझना। हम जो बोलते हैं वो करते हैं। उसने कहा कि चंडीगढ़ और गुरुग्राम में पहले हुए धमाके छोटा सा डेमो थे।

    By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Thu, 12 Dec 2024 10:51 PM (IST)
    Hero Image
    आतंकी गोल्डी बराड़ के साथी ने चंडीगढ़ को बम धमाकों से दहलाने की दी धमकी (सोशल मीडिया फोटो)

    आदेश चौधरी, चंडीगढ़। सेक्टर-26 स्थित दो नाइट क्लबों के बाहर हुए धमाकों की गूंज अभी तक कम भी नहीं हुई है कि आतंकी गोल्डी बराड़ के साथी गैंगस्टर रोहित गोदारा ने फिर से चंडीगढ़ को बम धमाकों से दहलाने की धमकी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा है कि इसे केवल कोरी धमकी मत समझना। हम जो बोलते हैं, वो करते हैं। उसने कहा कि चंडीगढ़ और गुरुग्राम में पहले हुए धमाके छोटा से डेमो थे। अगर उनको टैक्स नहीं दिया तो बड़े धमाके होंगे जिससे शहर के क्लब बिखर जाएंगे।

    रोहित गोदारा की इस पोस्ट ने शहर के क्लब संचालकों में खलबली मचा दी है। वहीं, गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए फेसबुक अकाउंट को ब्लॉक करा दिया है और उस पोस्ट को भी डिलीट करवा दिया है।लॉरेंस बिश्नोई व गोल्डी बराड़ की ओर से शहर के क्लब संचालकों और कारोबारियों से लगातार रंगदारी मांगी जा रही है।

    यह भी पढ़ें- चंडीगढ़ में बम धमाकों का मास्टरमाइंड निकला अमेरिका का ट्रांसपोर्टर, रैपर बादशाह के क्लब पर हुआ था अटैक

    टैक्स चोरी कर जमा कर रहे करोड़ों रुपए

    कई क्लब संचालकों को धमकी दी गई थी कि यदि उनको समय पर रंगदारी नहीं दी गई तो उसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। वीरवार को की गई पोस्ट में रोहित गोदारा ने लिखा है कि जुआ, सटोरिये, बुकी, हवाला कारोबारी, डांस बार और क्लब चलाकर गरीब लोगों का खून चूसने और टैक्स चोरी कर करोड़ों रुपये कमा रहे हैं, उन सबको टैक्स देना पड़ेगा।

    गुरुग्राम से मिल रहे चंडीगढ़ बम धमाकों के तार

    उधर, चंडीगढ़ बम धमाकों के तार हरियाणा के गुरुग्राम से जुड़ते नजर आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार सामने आया है कि गुरुग्राम में बम फेंकने आए तीनों आरोपित हिसार से बम लेकर आए थे। उन्हें दुबई या फिर किसी दूसरे देश से बम धमाके करने का टारगेट दिया गया था। 

    गौरतलब है कि गुरुग्राम पुलिस के अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। सेक्टर-29 स्थित वेयर हाउस और टाय बाक्स क्लब को 15 दिन पहले लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बराड़ गिरोह से गैंग्सटर रोहित गोदारा ने फोन कर एक-एक करोड़ रुपये और 30 प्रतिशत हिस्सा मांगा था। नहीं देने पर बम से हमला करने की धमकी दी थी।

    यह भी पढ़ें- Gurugram Bomb Attack: 'आतंकी घटना ही माना', गोल्डी बराड़-लॉरेंस बिश्नोई का क्यों आया नाम? सामने धमाके का सच