Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: मौत के दो महीने बाद भारत पहुंचा बटाला के गुरप्रीत सिंह का शव, दुबई में की थी आत्महत्या

    Updated: Wed, 30 Apr 2025 02:31 PM (IST)

    सरबत दा चैरिटेबल ट्रस्ट की मदद से बटाला के गुरप्रीत सिंह जिन्होंने दुबई में आत्महत्या कर ली थी का शव दो महीने बाद भारत पहुंचा। डॉ. एसपी सिंह ओबेराय ने शव को वापस लाने में मदद की। ट्रस्ट गुरप्रीत सिंह की पत्नी और मां को 2500-2500 रुपये की मासिक पेंशन भी देगा। परिवार ने डॉ. ओबेराय और ट्रस्ट को धन्यवाद दिया।

    Hero Image
    मौत के दो महीने बाद भारत पहुंचा बटाला के गुरप्रीत सिंह का शव।

    जागगरण टीम, बटाला/ फतेहगढ़ चूड़ियां। सरबत का चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रमुख डॉ. एसपी सिंह ओबेराय के प्रयासों से गुरदासपुर जिले के गांव अम्मोनंगल से संबंधित 49 वर्षीय गुरप्रीत सिंह पुत्र बसंत सिंह का पार्थिव शव दुबई से श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अमृतसर में पहुंचा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरप्रीत सिंह ने 2 मार्च को कर ली थी आत्महत्या

    डॉ. ओबेराय ने बताया कि गुरप्रीत सिंह भी अन्य युवाओं की तरह अपने परिवार के अच्छे भविष्य के लिए पिछले कुछ वर्षों से दुबई आया था। उन्होंने बताया कि पारिवारिक सदस्यों के अनुसार एक मार्च को गुरप्रीत के साथ उनका संपर्क टूट गया था और उन्होंने दुबई में रहते अपने रिश्तेदारों के अलावा उसके दोस्तों के माध्यम से उसको ढूंढने की बहुत कोशिश की।

    यह भी पढ़ें- Haryana News: भिवानी में छत पर चैन की नींद सो रहा था मजदूर, आधी रात में हुआ कुछ ऐसा कि हो गई मौत

    मगर बदकिस्मती के साथ बीते 23 अप्रैल को उनको पता लगा कि गुरप्रीत सिंह ने गुम होने से अगले दिन ही 2 मार्च को आत्महत्या कर ली थी। इस दौरान हवाई अड्डे पर गुरप्रीत सिंह के पार्थिव शव के साथ दुबई से पहुंचे उसके जीजा नरेंद्र सिंह के अलावा उसके भाई शुभप्रीत सिंह, राणा प्रताप सिंह, तेजिंदर सिंह अमरदीप सिंह और जोरावर सिंह ने डॉ. एस. पी सिंह ओबरॉय का इस बड़े प्रयास के लिए दिल से आभार व्यक्त करते कहा कि उनके द्वारा परिवार की इस कठिन घड़ी में की गई बड़ी मदद को वह हमेशा याद रखेंगे।

    गुरप्रीत के स्वजनों को दी जाएगी 2500-2500 रुपये की मासिक पेंशन

    डॉ. ओबराय ने बताया कि परिवार ने उनके साथ संपर्क करने पर उन्होंने अपने निजी सचिव बलदीप सिंह चाहल के माध्यम से जहां जरूरी कागजी कार्रवाई पूरी करवाने में परिवार की मदद की, वहां गत रात अमृतसर हवाई अड्डे से उसका पार्थिव शव ट्रस्ट की मुफ्त एंबुलेंस सेवा के माध्यम से उसके घर भेजा गया।

    उन्होंने बताया कि हवाई अड्डे पर पीड़ित परिवार के साथ संवेदना व्यक्त करने के लिए पहुंचे ट्रस्ट के पंजाब अध्यक्ष सुखजिंदर सिंह हेर, जिला महासचिव मनप्रीत संधू चमियारी और कोषाध्यक्ष नवजीत घई की तरफ से पीड़ित परिवार की बताई गई आर्थिक हालात अनुसार उनके द्वारा गुरप्रीत सिंह की पत्नी और बुजुर्ग विधवा माता को घर के गुजारे के लिए कर्मवर 2500-2500 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी।

    उन्होंने विशेष तौर पर जिक्र करते हुए बताया कि गुरप्रीत सिंह का पार्थिव शव भारत भेजने के लिए आया खर्च उसकी कंपनी द्वारा किया गया है।

    यह भी पढ़ें- पाकिस्तान ने सातवें दिन भी नहीं छोड़ा BSF का जवान, लगातार अधिकारियों से मिल रही हैं उनकी गर्भवती पत्नी