Haryana News: भिवानी में छत पर चैन की नींद सो रहा था मजदूर, आधी रात में हुआ कुछ ऐसा कि हो गई मौत
हरियाणा (Haryana News) के भिवानी के कितलाना गांव में फसल काटने आए एक मजदूर की नींद में छत से गिरने से मौत हो गई। मृतक सतनाम पंजाब के संगरूर का रहने वाला था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। सतनाम के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है।

जागरण संवाददाता, भिवानी। हरियाणा (Haryana News) के भिवानी जिले के गांव कितलाना में फसल कटाई कार्य के लिए आया एक मजदूर सोमवार रात में नींद में छत से गिर गया।
नीचे पड़ी ईंटों पर गिरने के कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के स्वजन के बयान पर इत्तफाकिया मौत मामले की कार्रवाई की है।
मौके पर ही मजदूर ने तोड़ दिया दम
मंगलवार सुबह जिला नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। पंजाब के जिला संगरूर के गांव खोकर निवासी रामसिंह ने बताया कि वह अपने 31 वर्षीय सतनाम और साथियों के साथ गांव कितलाना में मजदूरी करने आया हुआ था।
यह भी पढ़ें- Haryana Crime: कुरुक्षेत्र में युवती के साथ ठगी, अमेरिका भेजने के नाम लगाया लाखों का चूना; दो पर केस
सतराम भी फसल कटाई कार्य करता था। सोमवार रात को वह कितलाना में एक होटल पर बने कमरे में सो गया। रात को वह किसी काम के लिए उठा और नींद में होने के कारण वह छत से नीचे गिर गया। नीचे ईंट और पत्थर पड़े थे, जिन पर गिरने के कारण वह घायल हो गए और मौके पर ही दम तोड़ दिया।
माता-पिता की पहले ही हो चुकी है मौत
हालांकि, उसके साथी उसे उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस की टीम जिला नागरिक अस्पताल पहुंची। वहीं, पुलिस टीम ने मौका स्थल का निरीक्षण भी किया।
सदर थाना पुलिस के प्रबंधक निरीक्षक नरेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक के स्वजन के बयान पर इत्तफाकिया मौत मामले की कार्रवाई की है। सतनाम के माता-पिता की पहले की मौत हो चुकी है। वह अपने भाई के परिवार के साथ रहता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।