Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हमें शव नहीं दिखाए..', यूपी के पीलीभीत में एनकाउंटर में मारे गए आतंकी के माता-पिता ने क्या कहा?

    Updated: Tue, 24 Dec 2024 08:33 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में मुठभेड़ में मारे गए तीनों आतंकियों के परिजनों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। गुरविंदर सिंह की मां सरबजीत कौर ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे को झूठे पुलिस मुकाबले में मारा गया है। वहीं गुरविंदर के पिता गुरदेव सिंह ने कहा कि पुलिस ने परिवारों से शिनाख्त करवाने के बाद तीनों के शवों का पोस्टमार्टम करवा दिया है।

    Hero Image
    UP News: यूपी के पीलीभीत में हुआ एनकाउंटर (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददाता, गुरदासपुर। Encounter in Pilibhit: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के पूरनपुर में उत्तर प्रदेश पुलिस व पंजाब पुलिस के साझा ऑपरेशन में सोमवार को मारे गए तीनों आतंकियों का मंगलवार को स्वजनों की शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीनों गुरविंदर सिंह, वरिंदर सिंह व जश्नप्रीत सिंह पर जिला गुरदासपुर के थाना कलानौर की बंद पड़ी बख्शीवाल पुलिस चौकी पर 18 दिसंबर की रात ग्रेनेड हमला करने का आरोप था।

    परिजनों को ऐसे दी सूचना

    गुरविंदर सिंह की मां सरबजीत कौर ने बताया कि सोमवार देर सायं पुलिस कर्मचारी उनके घर पहुंचे और उसके एनकाउंटर में मारे जाने की सूचना दी।

    उन्होंने फोटो दिखाकर गुरविंदर के बारे में पुष्टि कराई। सरबजीत कौर ने बताया कि उनके पति गुरदेव सिंह को थाना कलानौर पुलिस के कर्मचारी अपने साथ ले गए थे।

    इसके अलावा जश्नप्रीत सिंह के पिता स्वरूप सिंह व वरिंदर सिंह के जीजा को भी पुलिस साथ ले गई थी। गुरविंदर के पिता गुरदेव ने पीलीभीत से फोन पर बताया कि पुलिस ने परिवारों से शिनाख्त करवाने के बाद तीनों के शवों का पोस्टमार्टम करवा दिया है। पुलिस यह कह रही है कि शव उन्हें सौंप दिए जाएंगे।

    यह भी पढ़ें- 'भुगतना होगा खामियाजा', UP एनकाउंटर को लेकर आंतकी नीटा ने दी CM योगी को धमकी; कहा- कट्टे लेकर चलने वाले गुंडे नहीं...

    'झूठे केस में मारा गया'

    गुरविंदर की मां सरबजीत ने आरोप लगाया कि उनके बेटे को झूठे पुलिस केस में मारा गया है। उनका कहना है कि यदि गुरविंदर इस मामले में शामिल था तो पुलिस उनसे किसी तरह की पूछताछ तो करती पर ऐसा कुछ नहीं हुआ।

    एसएसपी हरीश दयामा ने कहा कि पंजाब पुलिस व एसटीएफ के जवानों ने बख्शीवाल पुलिस चौकी में विस्फोट करने वाले तीनों आतंकियों को मारकर सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि तीनों युवकों के खिलाफ पुलिस को कई पुख्ता सबूत मिले थे जिसके बाद कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि पुलिस पूरी तरह सतर्क है और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

    आतंकियों से मोडिफाइड एके-47 राइफल बरामद

    पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस थानों व चौकियों पर हमलों के आरोपितों पाकिस्तान समर्थित खालिस्तानी आतंकी गुरविंदर, वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि व जश्नप्रीत उर्फ प्रताप सिंह को सोमवार को पीलीभीत में मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया।

    उत्तर प्रदेश पुलिस व पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने आठ किलोमीटर पीछा कर घेरा तो आतंकियों ने मोडिफाइड एके-47 राइफल से 13 और ग्लाक पिस्टल से नौ फायर किए।

    तीनों आतंकी ब्रिटेन, कनाडा व पाकिस्तान में बैठे सरगनाओं के संपर्क में थे। उनसे बातचीत के लिए जंगी एप्लीकेशन का उपयोग करते थे जिसका कॉल रिकॉर्ड सर्वर से कुछ ही सेकंड में नष्ट हो जाता है। तीनों को विदेशी फंडिंग की आशंका भी जताई गई है।

    यह भी पढ़ें- Pilibhit Encounter: आतंकी गुरविंदर सिंह पर दर्ज थे कई मामले, माता-पिता ने लिया था गोद; पढ़ें पूरी क्राइम कुंडली