Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ferozepur: प्राण प्रतिष्‍ठा से पहले पाक की नापाक हरकत, ड्रोन से भेजी हथियारों की खेप; BSF ने अलर्ट किया जारी

    Updated: Sat, 20 Jan 2024 08:16 PM (IST)

    राम मंदिर के प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह से पहले पंजाब के फिरोजपुर में गांव लक्खा सिंहवाला में शुक्रवार को पाकिस्तान की ओर से ड्रोन से भेजी गई हथियारों की खेप बीएसएफ के जवानों ने बरामद की है। बता दें कि खुफिया एजेंसियों की ओर से भी 22 जनवरी को आतंकी हमले को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। पकड़ी गई हथियारों की खेप को लेकर जांच की जा रही है।

    Hero Image
    प्राण प्रतिष्‍ठा से पहले पाक की नापाक हरकत (फाइल फोटो)

    संवाद सहयोगी, फिरोजपुर। अयोध्या में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव और गणतंत्र दिवस से पहले पंजाब के फिरोजपुर में गांव लक्खा सिंहवाला में शुक्रवार को पाकिस्तान की ओर से ड्रोन से भेजी गई हथियारों की खेप बीएसएफ के जवानों ने बरामद की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय मुद्रा भी शामिल

    बरामद हथियारों में एक एके-47, दो मैगजीन, 40 कारतूस के अलावा 40 हजार रुपये की भारतीय मुद्रा शामिल है। थाना ममदोट की पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    यह भी पढ़ें: Ferozepur Car Fire: बाल-बाल बचे नाइजीरियन छात्र, फिरोजपुर रोड पर चलती कार में लगी आग, मिनटों में धू-धू कर हुई राख

    आतंकी हमले का अलर्ट जारी

    बता दें कि खुफिया एजेंसियों की ओर से भी 22 जनवरी को आतंकी हमले को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। एसपी (डी) रणधीर कुमार ने कहा कि बीएसएफ के अधिकारियों की ओर से पकड़ी गई हथियारों की खेप को लेकर जांच की जा रही है।

    यह भी पढ़ें: Ferozepur Encounter: नशा तस्करों और STF के बीच हुई फायरिंग, एनकाउंटर में दो तस्करों की मौत, पुलिस कर्मचारी भी घायल